वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम' से सम्मानित किया.
ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस के रोस गार्डन में एक समारोह के दौरान कहा,"गोल्फ कोर्स में आपकी शानदार उपलब्धियां, शारीरिक कठिनाइयों पर आपकी विजय और आपकी जीतने की अथक इच्छाशक्ति - ये गुण अमेरिकी भावना को मूर्त रूप देते हैं."
केलिफोनिर्या के रहने वाले 43 साल के वुड्स सबसे अधिक मेजर टूर्नामेंट जीतने के मामले में विश्व में नंबर-2 पर है. उन्होंने अप्रैल में ही 10 साल के अंतराल के बाद अगस्ता में अपना पांचवां मास्टर्स खिताब जीता था.
वुड्स ने कहा,"ये एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है और यहां हर किसी ने मेरा साथ दिया. आप में कुछ मेरे साथ पूरा जीवन रहे हैं और कुछ ने आधे से अधिक जीवन में मेरा साथ दिया है. आपने अच्छे और बुरे समय में मेरा साथ दिया है और मैं आपकी मदद के बिना इस स्थिति में नहीं पहुंच पाता."
आपको बता दें प्रेसिडेशियल मेडल ऑफ फ्रीडम अमेरिका का सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान है. ये सम्मान हासिल करने वाले वुड्स चौथे गोल्फर हैं. 1963 में तत्तकालीन राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने इस सम्मान की शुरुआत की थी.
गौरतलब है ये सम्मान हासिल करने वाले अन्य गोल्फरों में जैक निकलॉस, अर्नाल्ड पाल्मर और पीजीए टूर के पहले अश्वेत खिलाड़ी चार्ली सिफोर्ड शामिल हैं.