पटियाला: फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 2019 सत्र में स्वर्ण पदक जीतने वाली कमलप्रीत ने महिलाओं के मुकाबले में अपने पहले ही प्रयास में 65.06 मीटर तक चक्का फेंक कर राष्ट्रीय खेल संस्थान में मौजूद दर्शकों को चौका दिया. पंजाब की इस खिलाड़ी ने इसके बाद अपने पांचों प्रयास में फाउल किया. टोक्यो ओलंपिक के लिए महिला चक्का फेंक में क्वालीफिकेशन मानक 63.05 है.
कमलप्रीत का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61.04 मीटर था जो उन्होंने 2018 में हासिल किया था. उन्होंने कृष्णा पूनिया के नौ साल पुराने राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ा. कृष्णा पूनिया ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में 64.76 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता था और राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया था.
एशियाई खेलों 2018 के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धा कर रही अनुभवी सीमा पूनिया ने 62.64 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत पदक हासिल किया. 37 साल की पूनिया ने एशियाई खेलों 2014 (स्वर्ण), 2018 (रजत) के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के 2006, 2010, 2014 और 2018 सत्र में पदक जीते हैं.
ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे
वो एक से कम मीटर से ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल करने से चूक गई. दिल्ली की सोनल गोयल (52.11 मीटर) ने कांस्य पदक जीता. अन्य प्रतियोगिताओं में असम की हिमा दास ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में 23.21 सेकेंड के समय के साथ मीट रिकॉर्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. वो हालांकि ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल नहीं कर सकी.
तमिलनाडु की धनलक्ष्मी 23.29 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि अर्चना सुसींद्रन 23.60 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही. महिलाओं के 200 मीटर में ओलंपिक क्वलाफीकेशन मानक 22.80 सेकेंड है.