ETV Bharat / sports

विश्व कप फुटबॉल के दौरान स्टेडियम में अल्कोहल ले जाने की अनुमति मिलना मुश्किल - sports news

फुटबॉल मैच के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, दर्शकों को स्टेडियमों में अल्कोहल रहित पेय पदार्थ ले जाने की अनुमति मिल सकती है.

world cup football  carry alcohol in stadium  स्टेडियम में अल्कोहल  विश्व कप फुटबॉल  कतर  फीफा विश्व कप  खेल समाचार  फुटबॉल मैच  world cup football  qatar  fifa world cup  sports news  football matches
world cup football carry alcohol in stadium स्टेडियम में अल्कोहल विश्व कप फुटबॉल कतर फीफा विश्व कप खेल समाचार फुटबॉल मैच world cup football qatar fifa world cup sports news football matches
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 2:47 PM IST

दोहा: बीयर पीते हुए फुटबॉल मैचों का स्टेडियम में लुत्फ उठाने के इच्छुक प्रशंसकों के लिए यह खबर निराशाजनक हो सकती है कि मुस्लिम बहुल कतर के विश्व कप स्टेडियमों में उन्हें सिर्फ अल्कोहल रहित पेय पदार्थ ही सीट पर ले जाने की अनुमति मिलने की संभावना है.

फीफा और कतर विश्व कप के आयोजक नवंबर में होने वाले विश्व कप के दौरान स्टेडियम में पेय पदार्थ को लेकर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. फरवरी 2021 से स्टेडियम के हॉस्पिटेलिटी पैकेज बिक रहे हैं, जिनमें प्रीमियम पेय पदार्थ परोसे जाने का विकल्प है.

यह भी पढ़ें: विंबलडन 2022: जोकोविच आठवीं बार फाइनल में, खिताबी मुकाबला किर्गियोस से होगा

लेकिन आठ आयोजन स्थलों पर अधिकांश दर्शकों को पेय पदार्थ परोसने को लेकर नीति अभी बनाई नहीं गई है. विश्व कप के 92 साल के इतिहास में पहली बार इसका आयोजन मुस्लिम बहुल देश में हो रहा है, जहां मदिरापान निषेध है.

दोहा: बीयर पीते हुए फुटबॉल मैचों का स्टेडियम में लुत्फ उठाने के इच्छुक प्रशंसकों के लिए यह खबर निराशाजनक हो सकती है कि मुस्लिम बहुल कतर के विश्व कप स्टेडियमों में उन्हें सिर्फ अल्कोहल रहित पेय पदार्थ ही सीट पर ले जाने की अनुमति मिलने की संभावना है.

फीफा और कतर विश्व कप के आयोजक नवंबर में होने वाले विश्व कप के दौरान स्टेडियम में पेय पदार्थ को लेकर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. फरवरी 2021 से स्टेडियम के हॉस्पिटेलिटी पैकेज बिक रहे हैं, जिनमें प्रीमियम पेय पदार्थ परोसे जाने का विकल्प है.

यह भी पढ़ें: विंबलडन 2022: जोकोविच आठवीं बार फाइनल में, खिताबी मुकाबला किर्गियोस से होगा

लेकिन आठ आयोजन स्थलों पर अधिकांश दर्शकों को पेय पदार्थ परोसने को लेकर नीति अभी बनाई नहीं गई है. विश्व कप के 92 साल के इतिहास में पहली बार इसका आयोजन मुस्लिम बहुल देश में हो रहा है, जहां मदिरापान निषेध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.