ETV Bharat / sports

मुम्बई फाल्कंस ने रचा इतिहास, F3 एशियन चैम्पियनशिप में हासिल किया तीसरा स्थान - Patrick Pasmas

यास मैरिना इंटरनेशनल सर्किट में भारत के स्टार रेसर जेहान दारूवाला के नेतृत्व वाली मुम्बई फाल्कंस टीम ने बीते सप्ताहांत आयोजित 5-राउंड फॉर्मूला एशियन चैम्पियनशिप में तीन पोडियम फिनिश हासिल किए.

मुम्बई फाल्कंस
मुम्बई फाल्कंस
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:18 PM IST

अबू धाबी: मुम्बई फाल्कंस टीम ने शनिवार को यहां इतिहास रच दिया. यह पहली ऐसी ऑल इंडियन (अखिल भारतीय) टीम बनी, जिसने किसी एफआई चैम्पियनशिप में शीर्ष-3 में जगह बनाई हो. देश के अग्रणी रेसिंग स्टार जेहान दारूवाला के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने बीते सप्ताहांत आयोजित 5-राउंड फॉर्मूला एशियन चैम्पियनशिप में तीन पोडियम फिनिश हासिल किए. खुद जेहान ने शानदार प्रदर्शन कर ड्राइवर्स चैम्पियनशिप स्टैंडिंग्स में तीसरा स्थान पाया.

फाल्कंस महज दो अंकों से दूसरे स्थान से चूक गए. पूरी चैम्पियनशिप के दौरान फाल्कंस ने नौ पोडियम फिनिश हासिल किए.

यास मैरिना इंटरनेशनल सर्किट पर शनिवार को अच्छी खासी चहल-पहल थी. मौका था, एफ-1 ग्रां प्री ले आउट पर शानदार सीजन फिनाले का. कुश मैनी ने रेस-1 की चौथे पोजीशन से शुरूआ की जबकि जेहान ने छठे स्थान से रेस शुरू की.

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक समिति ने हाशिमोटो को दी बधाई

कुश ने शानदार शुरूआत की और एक पूर्णतया त्रुटिहीन रेस के साथ चैम्पियनशिप में अपने नाम पहला पोडियम फिनिश दर्ज कराने में सफल रहे. कुश को अपने आगे चल रहे चालक के रिटायर होने का फायदा मिला और उन्होंने अपने पोजीशन को अंत तक कायम रखते हुए यह सफलता हासिल की.

फिनलैंड के पैट्रिक पास्मा ने शानदार शुरूआत के बाद रेस में अपना वर्चस्व कायम रखा. वह सबसे पहले फिनिश लाइन पार करने में सफल रहे. दुर्भाग्य से येलो फ्लैग के दौरान हाई स्पीड पर रहन के कारण कई चालक पैनलाइज्ड किए गए. इसी ने पैट्रिक से जीत छीन ली. चीन के चालक गुयानयू झोउ ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया और इसी ने उन्हें आगे चलकर चैम्पियनशिप जीतने में मदद की.

रेस-2 का ग्रिड रेस-1 के सबसे तेज लैप टाइम के आधार पर निर्धारित होना था. जेहान झोउ और पास्मा के बाद तीसरे स्थान पर खड़े थे. पास्मा ने एक बार फिर रेस में शानदार शुरूआत की जबिक जेहान ने स्मार्ट तरीके से अपना तीसरा स्थान कायम रखा. कुश इन तीनों के बाद चौथे स्थान पर रहे.

  • Great to finish the weekend with a double podium 😀... It’s P3 for me in the championship in the end 🏆
    Big thanks to @MumbaiFalcons for all the hard work over the last few weeks and congratulations on securing P3 in the teams’ championship!💪🏽 pic.twitter.com/pe8lfv7Ovd

    — Jehan Daruvala (@DaruvalaJehan) February 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेहान ने रेस-3 की शुरूआत भी झोउ और पास्मा के पीछे रहते हुए की. इन तीनों ने शानदार गेटवे हासिल किया और अपने-अपने स्थान पर कायम रहे. जेहान ने पास्मा को पीछे छोड़ने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके.

जेहान ने तीन जीत, दो दूसरे स्थान और तीन तीसरे स्थानों के साथ चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया. मुम्बई फाल्कंस ने चैम्पियनशिप में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए तीसरा स्थान पाया. इसमें कुश मैनी द्वारा हासिल एक पोडियम फिनिश का भी योगदान है.

अबू धाबी: मुम्बई फाल्कंस टीम ने शनिवार को यहां इतिहास रच दिया. यह पहली ऐसी ऑल इंडियन (अखिल भारतीय) टीम बनी, जिसने किसी एफआई चैम्पियनशिप में शीर्ष-3 में जगह बनाई हो. देश के अग्रणी रेसिंग स्टार जेहान दारूवाला के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने बीते सप्ताहांत आयोजित 5-राउंड फॉर्मूला एशियन चैम्पियनशिप में तीन पोडियम फिनिश हासिल किए. खुद जेहान ने शानदार प्रदर्शन कर ड्राइवर्स चैम्पियनशिप स्टैंडिंग्स में तीसरा स्थान पाया.

फाल्कंस महज दो अंकों से दूसरे स्थान से चूक गए. पूरी चैम्पियनशिप के दौरान फाल्कंस ने नौ पोडियम फिनिश हासिल किए.

यास मैरिना इंटरनेशनल सर्किट पर शनिवार को अच्छी खासी चहल-पहल थी. मौका था, एफ-1 ग्रां प्री ले आउट पर शानदार सीजन फिनाले का. कुश मैनी ने रेस-1 की चौथे पोजीशन से शुरूआ की जबकि जेहान ने छठे स्थान से रेस शुरू की.

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक समिति ने हाशिमोटो को दी बधाई

कुश ने शानदार शुरूआत की और एक पूर्णतया त्रुटिहीन रेस के साथ चैम्पियनशिप में अपने नाम पहला पोडियम फिनिश दर्ज कराने में सफल रहे. कुश को अपने आगे चल रहे चालक के रिटायर होने का फायदा मिला और उन्होंने अपने पोजीशन को अंत तक कायम रखते हुए यह सफलता हासिल की.

फिनलैंड के पैट्रिक पास्मा ने शानदार शुरूआत के बाद रेस में अपना वर्चस्व कायम रखा. वह सबसे पहले फिनिश लाइन पार करने में सफल रहे. दुर्भाग्य से येलो फ्लैग के दौरान हाई स्पीड पर रहन के कारण कई चालक पैनलाइज्ड किए गए. इसी ने पैट्रिक से जीत छीन ली. चीन के चालक गुयानयू झोउ ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया और इसी ने उन्हें आगे चलकर चैम्पियनशिप जीतने में मदद की.

रेस-2 का ग्रिड रेस-1 के सबसे तेज लैप टाइम के आधार पर निर्धारित होना था. जेहान झोउ और पास्मा के बाद तीसरे स्थान पर खड़े थे. पास्मा ने एक बार फिर रेस में शानदार शुरूआत की जबिक जेहान ने स्मार्ट तरीके से अपना तीसरा स्थान कायम रखा. कुश इन तीनों के बाद चौथे स्थान पर रहे.

  • Great to finish the weekend with a double podium 😀... It’s P3 for me in the championship in the end 🏆
    Big thanks to @MumbaiFalcons for all the hard work over the last few weeks and congratulations on securing P3 in the teams’ championship!💪🏽 pic.twitter.com/pe8lfv7Ovd

    — Jehan Daruvala (@DaruvalaJehan) February 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेहान ने रेस-3 की शुरूआत भी झोउ और पास्मा के पीछे रहते हुए की. इन तीनों ने शानदार गेटवे हासिल किया और अपने-अपने स्थान पर कायम रहे. जेहान ने पास्मा को पीछे छोड़ने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके.

जेहान ने तीन जीत, दो दूसरे स्थान और तीन तीसरे स्थानों के साथ चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया. मुम्बई फाल्कंस ने चैम्पियनशिप में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए तीसरा स्थान पाया. इसमें कुश मैनी द्वारा हासिल एक पोडियम फिनिश का भी योगदान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.