नई दिल्ली : भारत के जाने माने मोटरसाइकल रेसर सीएस संतोष को सऊदी अरब में चल रही डकार रैली के दौरान दुर्घटना का सामना करना पड़ा और उन्हें दवा देकर कोमा की स्थिति में रखा गया है. उन्हें एयर एंबुलेंस में रियाद के अस्पताल में ले जाया गया है.
दुनिया की सबसे बड़ी रैलियों में से एक में हीरो मोटोस्पार्ट्स टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले 37 साल के संतोष की बाइक बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई और उन्हें 24 घंटे निरीक्षण में रखा गया है.
हीरो मोटोस्पोर्ट्स ने ट्वीट में कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण घटना में संतोष को डकार रैली 2021 के चौथे चरण में आज दुर्घटना का सामना करना पड़ा. उन्हें रियाद के अस्पताल में ले जाया गया है. शुरुआती आकलन में उनकी स्थिति स्थिर लग रही है. हमारे साथ मिलकर उनके जल्द उबरने की कामना कीजिए."
-
In an unfortunate incident, @cs_santosh22 suffered a crash in Stage 4 of #Dakar2021 today. He has been taken to a hospital in Riyadh. In the initial assessment, he seems stable.
— Hero MotoSports (@hero_motosports) January 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Join us in wishing him a speedy recovery. pic.twitter.com/ePbtRIsBcT
">In an unfortunate incident, @cs_santosh22 suffered a crash in Stage 4 of #Dakar2021 today. He has been taken to a hospital in Riyadh. In the initial assessment, he seems stable.
— Hero MotoSports (@hero_motosports) January 6, 2021
Join us in wishing him a speedy recovery. pic.twitter.com/ePbtRIsBcTIn an unfortunate incident, @cs_santosh22 suffered a crash in Stage 4 of #Dakar2021 today. He has been taken to a hospital in Riyadh. In the initial assessment, he seems stable.
— Hero MotoSports (@hero_motosports) January 6, 2021
Join us in wishing him a speedy recovery. pic.twitter.com/ePbtRIsBcT
संतोष के सिर में चोट लगने की आशंका है. खबरों के अनुसार जब डॉक्टरों की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची तो वह होश में थे जिसके बाद उन्हें रियाद ले जाया गया.
यह दुर्घटना उसी चरण में हुई जिसमें पिछले साल टीम के राइडर पाउलो गोंजालवेज की डकार 2020 में हिस्सा लेते हुए दुर्घटना में मौत हो गई थी. गोंजालवेज की मौत के बाद टीम रैली से हट गई थी.
![CS Santosh, Dakar Rally](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10153472_dakar_rally_stage_4_jaoquim_0_1200x768.jpeg)
सातवीं बार डकार रैली में हिस्सा ले रहे संतोष को चौथे चरण के लगभग 135 किमी के दौरान दुर्घटना का सामना करना पड़ा.
संतोष को 2013 में अबुधाबी डेजर्ट चैलेंज में भी दुर्घटना का सामना करना पड़ा था जब उनकी सुजूकी एमएक्स450एक्स में लाग लगने से उनके गले के आसपास का हिस्सा जल गया था.