ETV Bharat / sports

नवीन कुमार के दम पर दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को हराया - dabbang delhi vs U mumba

शुरुआती 10 मिनट के बाद खेल पांच-पांच अंकों की बराबरी पर था लेकिन पहले हाफ की समाप्ति पर मुंबई ने 12-10 की बढ़त हासिल कर ली थी.

Dabang Delhi beat U Mumba on the back of Naveen Kumar
Dabang Delhi beat U Mumba on the back of Naveen Kumar
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 3:59 PM IST

बेंगलुरु: रेडर नवीन कुमार के 17 अंक के दम पर दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग के करीबी मुकाबले में यु मुंबा को 31-27 से शिकस्त दी.

दोनों टीमों के डिफेंडरों ने शुरूआत में शानदार खेल दिखाया , जिससे रेडर्स को ज्यादा मौके नहीं मिले.

शुरुआती 10 मिनट के बाद खेल पांच-पांच अंकों की बराबरी पर था लेकिन पहले हाफ की समाप्ति पर मुंबई ने 12-10 की बढ़त हासिल कर ली थी.

अभिषेक सिंह और अजीत कुमार जैसे रेडर्स की अगुवाई में मुंबई ने दूसरे हाफ की शुरुआत में अपनी बढ़त को 19-10 कर ली.

नवीन ने इसके बाद कई सफल रेड किये जिससे दूसरे हाफ के 10वें मिनट में मुंबई की टीम ऑल आउट हो गयी और स्कोर 20-20 से बराबर हो गया.

उन्होंने इसके बाद अपना सुपर 10 पूरा किया और फिर तीन अंकों वाले सुपर रेड के दम पर मैच को यू मुंबा की पहुंच से दूर कर दिया.

ये भी पढ़ें- PKL: गुजरात जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया

इससे पहले गुजरात जायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में बृहस्पतिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-27 से हराया.

एक अन्य मैच में दबंग दिल्ली ने पुणेरी पल्टन को 41-30 से मात दी जिसमें नवीन कुमार ने 16 अंक बनाये.

पहले मैच में गिरीश मारूति अरनाक ने सात टैकल अंक बनाये जबकि परवेश बैंसवाल ने चार रेड अंक जुटाये. पहले हाफ में स्कोर 19-17 था लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने जयपुर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

बेंगलुरु: रेडर नवीन कुमार के 17 अंक के दम पर दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग के करीबी मुकाबले में यु मुंबा को 31-27 से शिकस्त दी.

दोनों टीमों के डिफेंडरों ने शुरूआत में शानदार खेल दिखाया , जिससे रेडर्स को ज्यादा मौके नहीं मिले.

शुरुआती 10 मिनट के बाद खेल पांच-पांच अंकों की बराबरी पर था लेकिन पहले हाफ की समाप्ति पर मुंबई ने 12-10 की बढ़त हासिल कर ली थी.

अभिषेक सिंह और अजीत कुमार जैसे रेडर्स की अगुवाई में मुंबई ने दूसरे हाफ की शुरुआत में अपनी बढ़त को 19-10 कर ली.

नवीन ने इसके बाद कई सफल रेड किये जिससे दूसरे हाफ के 10वें मिनट में मुंबई की टीम ऑल आउट हो गयी और स्कोर 20-20 से बराबर हो गया.

उन्होंने इसके बाद अपना सुपर 10 पूरा किया और फिर तीन अंकों वाले सुपर रेड के दम पर मैच को यू मुंबा की पहुंच से दूर कर दिया.

ये भी पढ़ें- PKL: गुजरात जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया

इससे पहले गुजरात जायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में बृहस्पतिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-27 से हराया.

एक अन्य मैच में दबंग दिल्ली ने पुणेरी पल्टन को 41-30 से मात दी जिसमें नवीन कुमार ने 16 अंक बनाये.

पहले मैच में गिरीश मारूति अरनाक ने सात टैकल अंक बनाये जबकि परवेश बैंसवाल ने चार रेड अंक जुटाये. पहले हाफ में स्कोर 19-17 था लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने जयपुर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.