ETV Bharat / sports

PKL-7 : दबंग दिल्ली ने तमिल थइलाइवाज को 34-50 से दी शिकस्त - Pro kabaddi league

प्रो कबड्डी लीग के सातवे सीजन के मैच में पर दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 50-34 से हरा दिया है. नवीन ने इस मैच में सुपर-10 लगाने के साथ ही इस सीजन में सभी टीमों के खिलाफ सुपर 10 लगाने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

dabang
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 10:01 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:28 PM IST

कोलकाता : स्टार रेडर नवीन कुमार (17 प्वाइंट्स) के एक और सुपर-10 के दम पर दबंग दिल्ली ने यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में रविवार को तमिल थलाइवाज को 50-34 से करारी शिकस्त दी.

दिल्ली की ये 11वीं जीत है और वे 59 अंकों के साथ अंकतालिका में मजबूती से शीर्ष स्थान पर कायम है. वहीं, तमिल की ये लगातार छठी हार और वे 27 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं.

दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी
दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी
नवीन ने इस मैच में सुपर-10 लगाने के साथ ही इस सीजन में सभी टीमों के खिलाफ सुपर 10 लगाने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं. नवीन का इस सीजन का य 13वां और लगातार 12वां सुपर 10 है. नवीन के अलावा मेराज शेख ने 12 अंक लिए.

यह भी पढ़े- बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से विश्व चैम्पियनशिप में उतरेंगे भारतीय मुक्केबाज

दबंग दिल्ली की टीम को रेड से 32, टैकल के आठ, ऑलआउट से छह और चार अतिरिक्त अंक भी मिले.

तमिल थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने सुपर टेन लगाते हुए 14 अंक बटोरे. तमिल की टीम ने रेड से 27, टैकल से तीन और चार अतिक्ति अंक जुटाए.

कोलकाता : स्टार रेडर नवीन कुमार (17 प्वाइंट्स) के एक और सुपर-10 के दम पर दबंग दिल्ली ने यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में रविवार को तमिल थलाइवाज को 50-34 से करारी शिकस्त दी.

दिल्ली की ये 11वीं जीत है और वे 59 अंकों के साथ अंकतालिका में मजबूती से शीर्ष स्थान पर कायम है. वहीं, तमिल की ये लगातार छठी हार और वे 27 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं.

दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी
दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी
नवीन ने इस मैच में सुपर-10 लगाने के साथ ही इस सीजन में सभी टीमों के खिलाफ सुपर 10 लगाने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं. नवीन का इस सीजन का य 13वां और लगातार 12वां सुपर 10 है. नवीन के अलावा मेराज शेख ने 12 अंक लिए.

यह भी पढ़े- बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से विश्व चैम्पियनशिप में उतरेंगे भारतीय मुक्केबाज

दबंग दिल्ली की टीम को रेड से 32, टैकल के आठ, ऑलआउट से छह और चार अतिरिक्त अंक भी मिले.

तमिल थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने सुपर टेन लगाते हुए 14 अंक बटोरे. तमिल की टीम ने रेड से 27, टैकल से तीन और चार अतिक्ति अंक जुटाए.

Intro:Body:

PKL-7 : दबंग दिल्ली ने तमिल थइलाइवाज को 34-50 से दी शिकस्त



 



प्रो कबड्डी लीग के सातवे सीजन के मैच में पर दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 50-34 से हरा दिया है. नवीन ने इस मैच में सुपर-10 लगाने के साथ ही इस सीजन में सभी टीमों के खिलाफ सुपर 10 लगाने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं.





कोलकाता : स्टार रेडर नवीन कुमार (17 प्वाइंट्स) के एक और सुपर-10 के दम पर दबंग दिल्ली ने यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में रविवार को तमिल थलाइवाज को 50-34 से करारी शिकस्त दी.

दिल्ली की ये 11वीं जीत है और वे 59 अंकों के साथ अंकतालिका में मजबूती से शीर्ष स्थान पर कायम है. वहीं, तमिल की ये लगातार छठी हार और वे 27 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं.

नवीन ने इस मैच में सुपर-10 लगाने के साथ ही इस सीजन में सभी टीमों के खिलाफ सुपर 10 लगाने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं. नवीन का इस सीजन का य 13वां और लगातार 12वां सुपर 10 है. नवीन के अलावा मेराज शेख ने 12 अंक लिए.

दबंग दिल्ली की टीम को रेड से 32, टैकल के आठ, ऑलआउट से छह और चार अतिरिक्त अंक भी मिले.

तमिल थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने सुपर टेन लगाते हुए 14 अंक बटोरे. तमिल की टीम ने रेड से 27, टैकल से तीन और चार अतिक्ति अंक जुटाए.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.