ETV Bharat / sports

CWG 2022: रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ श्रीशंकर का नाम

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 9:48 AM IST

स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार श्रीशंकर ने अपने पांचवें प्रयास में 8.08 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक अपने नाम किया. स्वर्ण पदक जीतने वाले बहामास के लेकुआन नेर्न ने भी अपनी दूसरी कोशिश में 8.08 मीटर का ही सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.

commonwealth games 2022  CWG 2022  Murali Sreeshankar  Murali Sreeshankar in commonwealth games 2022  Commonwealth Games in Mens Long Jump  india in CWG 2022  birmingham  मुरली श्रीशंकर  राष्ट्रमंडल खेल 2022  एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत
commonwealth games 2022

बर्मिंघम: भारत के मुरली श्रीशंकर (Murali Sreeshankar) ने गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता की पुरुष लंबी कूद स्पर्धा (Commonwealth Games in Men's Long Jump) में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया. वहीं, मोहम्मद अनीस याहिया पांचवें स्थान पर रहे. श्रीशंकर राष्ट्रमंडल खेलों की 'पुरुष लंबी कूद स्पर्धा' में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार श्रीशंकर ने अपने पांचवें प्रयास में 8.08 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक अपने नाम किया. स्वर्ण पदक जीतने वाले बहामास के लेकुआन नेर्न ने भी अपनी दूसरी कोशिश में 8.08 मीटर का ही सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.

दक्षिण अफ्रीका के योवान वान वुरेन ने 8.06 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. श्रीशंकर और याहिया दोनों क्रमश: 8.36 मीटर और 8.15 मीटर के अपने निजी और सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहे. अगर ये दोनों अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करते तो भारत को स्वर्ण और रजत पदक मिल सकते थे.

श्रीशंकर क्वालीफाइंग दौर में एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने 8.05 मीटर के साथ आठ मीटर का स्वत: क्वालीफाइंग स्तर हासिल किया था. श्रीशंकर और याहिया छह प्रयास के फाइनल में तीन प्रयास के बाद क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर चल रहे थे. बारह खिलाड़ियों के फाइनल में तीन प्रयास के बाद शीर्ष आठ खिलाड़ियों को ही अगले तीन प्रयास करने की स्वीकृति होती है.

गोल्ड मेडलिस्ट के बराबर जंप, फिर भी दूसरा स्थान
बहामास के लेकुआन नेर्न ने भी श्रीशंकर जितनी (8.08) मीटर की छलांग लगाई, लेकिन उन्हें गोल्ड मेडल दिया गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लेकुआन नेर्न की सेकेंड बेस्ट छलांग श्रीशंकर की सेकेंड बेस्ट छलांग से बेहतर रही. लेकुआन की दूसरी सर्वश्रेष्ठ छलांग 8.08 मीटर की रही, वहीं श्रीशंकर की दूसरी सबसे अच्छी छलांग 7.84 मीटर की रही.

पढ़ें: पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने भारत के लिए जीता छठा स्वर्ण, लॉन्ग जंप में श्रीशंकर को रजत

श्रीशंकर का चौथा अटैम्प्ट फाउल रहा था. पांचवें अटैम्प्ट में श्रीशंकर ने 8.08 मीटर का शानदार जंप लगाया और छठे से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए. श्रीशंकर का छठा अटैम्प्ट फाउल रहा. स्वर्ण पदक जीतने वाले बहामास के लेकुआन नेर्न ने भी 8.08 मीटर का ही जंप लगाया. हालांकि, उन्होंने यह जंप अपने दूसरे अटैम्प्ट में ही लगाया था. इस वजह से उन्हें स्वर्ण पदक मिला. वहीं, श्रीशंकर ने पांचवें प्रयास में ऐसा किया. लॉन्ग जंप फाइनल में हर एथलीट को 6-6 अटैम्प्ट मिलते हैं. श्रीशंकर ने अपने पांचवें और बहामासी एथलीट ने अपने दूसरे अटैम्प्ट में 8.08 मीटर की छलांग लगाई थी.

बर्मिंघम: भारत के मुरली श्रीशंकर (Murali Sreeshankar) ने गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता की पुरुष लंबी कूद स्पर्धा (Commonwealth Games in Men's Long Jump) में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया. वहीं, मोहम्मद अनीस याहिया पांचवें स्थान पर रहे. श्रीशंकर राष्ट्रमंडल खेलों की 'पुरुष लंबी कूद स्पर्धा' में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार श्रीशंकर ने अपने पांचवें प्रयास में 8.08 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक अपने नाम किया. स्वर्ण पदक जीतने वाले बहामास के लेकुआन नेर्न ने भी अपनी दूसरी कोशिश में 8.08 मीटर का ही सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.

दक्षिण अफ्रीका के योवान वान वुरेन ने 8.06 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. श्रीशंकर और याहिया दोनों क्रमश: 8.36 मीटर और 8.15 मीटर के अपने निजी और सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहे. अगर ये दोनों अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करते तो भारत को स्वर्ण और रजत पदक मिल सकते थे.

श्रीशंकर क्वालीफाइंग दौर में एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने 8.05 मीटर के साथ आठ मीटर का स्वत: क्वालीफाइंग स्तर हासिल किया था. श्रीशंकर और याहिया छह प्रयास के फाइनल में तीन प्रयास के बाद क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर चल रहे थे. बारह खिलाड़ियों के फाइनल में तीन प्रयास के बाद शीर्ष आठ खिलाड़ियों को ही अगले तीन प्रयास करने की स्वीकृति होती है.

गोल्ड मेडलिस्ट के बराबर जंप, फिर भी दूसरा स्थान
बहामास के लेकुआन नेर्न ने भी श्रीशंकर जितनी (8.08) मीटर की छलांग लगाई, लेकिन उन्हें गोल्ड मेडल दिया गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लेकुआन नेर्न की सेकेंड बेस्ट छलांग श्रीशंकर की सेकेंड बेस्ट छलांग से बेहतर रही. लेकुआन की दूसरी सर्वश्रेष्ठ छलांग 8.08 मीटर की रही, वहीं श्रीशंकर की दूसरी सबसे अच्छी छलांग 7.84 मीटर की रही.

पढ़ें: पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने भारत के लिए जीता छठा स्वर्ण, लॉन्ग जंप में श्रीशंकर को रजत

श्रीशंकर का चौथा अटैम्प्ट फाउल रहा था. पांचवें अटैम्प्ट में श्रीशंकर ने 8.08 मीटर का शानदार जंप लगाया और छठे से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए. श्रीशंकर का छठा अटैम्प्ट फाउल रहा. स्वर्ण पदक जीतने वाले बहामास के लेकुआन नेर्न ने भी 8.08 मीटर का ही जंप लगाया. हालांकि, उन्होंने यह जंप अपने दूसरे अटैम्प्ट में ही लगाया था. इस वजह से उन्हें स्वर्ण पदक मिला. वहीं, श्रीशंकर ने पांचवें प्रयास में ऐसा किया. लॉन्ग जंप फाइनल में हर एथलीट को 6-6 अटैम्प्ट मिलते हैं. श्रीशंकर ने अपने पांचवें और बहामासी एथलीट ने अपने दूसरे अटैम्प्ट में 8.08 मीटर की छलांग लगाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.