ETV Bharat / sports

CWG 2022: लॉन बॉल में मेडल पक्का, बॉक्सर पंघाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे - लॉन बॉल्स के विमेंस फोर इवेंट

लॉन बॉल में भारत का रजत पक्का हो गया है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर पदक पक्का किया है. भारत अब फाइनल में स्वर्ण पदक के लिए उतरेगा. वहीं, बॉक्सर अमित पंघाल 51 किलोग्राम भार वर्ग में क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में वनुआतु के नाम्री बेरी को 5-0 से हरा दिया.

commonwealth games 2022  India reach the finals  lawn balls  medal assured  राष्ट्रमंडल खेलों  लॉन बॉल्स के विमेंस फोर इवेंट  भारत का मेडल पक्का
commonwealth games 2022
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 5:49 PM IST

बर्मिंघम: भारतीय महिला लॉन बॉल टीम ने सोमवार को महिला फोर्स (चार खिलाड़ियों की टीम) स्पर्धा के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में अपना एतिहासिक पहला पदक पक्का किया. भारतीय टीम पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में महिला फोर्स प्रारूप के फाइनल में पहुंची है. लवली चौबे (लीड), पिंकी (सेकेंड), नयनमोनी सेकिया (थर्ड) और रूपा रानी टिर्की (स्किप) की भारतीय महिला फोर्स टीम मंगलवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.

सेलिना गोडार्ड (लीड), निकोल टूमी (सेकेंड), टेल ब्रूस (थर्ड) और वेल स्मिथ (स्किप) की न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ दूसरे चरण के बाद 0-5 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की. नौवें चरण के बाद दोनों टीम 7-7 से बराबरी थी, जबकि 10वें चरण के बाद भारत ने 10-7 की बढ़त बना ली.

इस करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 14वें चरण के बाद 13-12 की मामूली बढ़त बनाने में सफल रही. इसके बाद भारत ने रूपा रानी के बेहरीन शॉट से 16-13 के स्कोर से मुकाबला जीत लिया. भारतीय पुरुष पेयर टीम रविवार को क्वार्टर फाइनल में उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ 8-26 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: कल कैसे होगी एथलेटिक्स में भारत की नैया पार, जानें कौन है पदक का दावेदार

वहीं, बॉक्सर अमित पंघाल 51 किलोग्राम भार वर्ग में क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में वनुआतु के नाम्री बेरी को 5-0 से हरा दिया. यह मेन्स के 48-51 केजी वर्ग का मुकाबला था.

commonwealth games 2022  India reach the finals  lawn balls  medal assured  राष्ट्रमंडल खेलों  लॉन बॉल्स के विमेंस फोर इवेंट  भारत का मेडल पक्का
भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल

बर्मिंघम: भारतीय महिला लॉन बॉल टीम ने सोमवार को महिला फोर्स (चार खिलाड़ियों की टीम) स्पर्धा के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में अपना एतिहासिक पहला पदक पक्का किया. भारतीय टीम पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में महिला फोर्स प्रारूप के फाइनल में पहुंची है. लवली चौबे (लीड), पिंकी (सेकेंड), नयनमोनी सेकिया (थर्ड) और रूपा रानी टिर्की (स्किप) की भारतीय महिला फोर्स टीम मंगलवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.

सेलिना गोडार्ड (लीड), निकोल टूमी (सेकेंड), टेल ब्रूस (थर्ड) और वेल स्मिथ (स्किप) की न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ दूसरे चरण के बाद 0-5 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की. नौवें चरण के बाद दोनों टीम 7-7 से बराबरी थी, जबकि 10वें चरण के बाद भारत ने 10-7 की बढ़त बना ली.

इस करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 14वें चरण के बाद 13-12 की मामूली बढ़त बनाने में सफल रही. इसके बाद भारत ने रूपा रानी के बेहरीन शॉट से 16-13 के स्कोर से मुकाबला जीत लिया. भारतीय पुरुष पेयर टीम रविवार को क्वार्टर फाइनल में उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ 8-26 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: कल कैसे होगी एथलेटिक्स में भारत की नैया पार, जानें कौन है पदक का दावेदार

वहीं, बॉक्सर अमित पंघाल 51 किलोग्राम भार वर्ग में क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में वनुआतु के नाम्री बेरी को 5-0 से हरा दिया. यह मेन्स के 48-51 केजी वर्ग का मुकाबला था.

commonwealth games 2022  India reach the finals  lawn balls  medal assured  राष्ट्रमंडल खेलों  लॉन बॉल्स के विमेंस फोर इवेंट  भारत का मेडल पक्का
भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल
Last Updated : Aug 1, 2022, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.