ETV Bharat / sports

CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी अनाहत का जीत से आगाज, तैराकी में नटराज फाइनल में - अनाहत सिंह

युवा स्क्वॉश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने विमेंस सिंगल्स में सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के जैडा रॉस को लगातार तीन गेमों में हराया.

Commonwealth Games  Anahat Singh  Srihari Nataraj  CWG 2022  Natraj in swimming final  Anahat started with a win  राष्ट्रमंडल खेल 2022  अनाहत सिंह  अनाहत सिंह ने विजयी शुरुआत की
Anahat Singh
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 7:53 AM IST

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत की सबसे कम उम्र की एथलीट 14 साल की स्क्वॉश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने शुक्रवार को महिला एकल प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की. अनाहत ने अंतिम 64 के दौर में सेंट विंसेंट एवं ग्रेनेडाइंस की जैडा रॉस को एकतरफा मुकाबले में 11-5, 11-2, 11-0 से शिकस्त दी. अनाहत को अंडर -15 स्तर पर उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में चुना गया था. वह इस साल एशियाई जूनियर स्क्वाश और जर्मन ओपन की चैम्पियन रही है.

14 साल की अनाहत पहली बार वरष्ठि स्तर पर खेल रही हैं. इससे पहले वह राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी जूनियर लेवल पर ही भाग लेती आई हैं. इस जीत के साथ अनाहत ने स्क्वॉश महिला एकल प्रतियोगिता के शीर्ष 32 में प्रवेश कर लिया है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का 30 जुलाई का शेड्यूल

वहीं, भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में 54.55 सेकंड के समय से 7वें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. बेंगलुरु के 21 साल के नटराज अपनी हीट में 54.68 सेकंड का समय निकालकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वह अपनी हीट में तीसरे सबसे तेज और कुल 5वें सबसे तेज तैराक रहे थे. साजन प्रकाश और पहली बार खेल रहे कुशाग्र रावत अपने अपने वर्ग में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके.

प्रकाश हीट में 8वें स्थान पर रहे जिन्होंने पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई में 25.01 सेकंड का समय निकाला. शीर्ष 16 तैराक सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. कुशाग्र पुरुषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में 3:57.45 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में आखिरी स्थान पर रहे. कुशाग्र और प्रकाश अब दूसरे वर्ग में चुनौती पेश करेंगे.

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत की सबसे कम उम्र की एथलीट 14 साल की स्क्वॉश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने शुक्रवार को महिला एकल प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की. अनाहत ने अंतिम 64 के दौर में सेंट विंसेंट एवं ग्रेनेडाइंस की जैडा रॉस को एकतरफा मुकाबले में 11-5, 11-2, 11-0 से शिकस्त दी. अनाहत को अंडर -15 स्तर पर उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में चुना गया था. वह इस साल एशियाई जूनियर स्क्वाश और जर्मन ओपन की चैम्पियन रही है.

14 साल की अनाहत पहली बार वरष्ठि स्तर पर खेल रही हैं. इससे पहले वह राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी जूनियर लेवल पर ही भाग लेती आई हैं. इस जीत के साथ अनाहत ने स्क्वॉश महिला एकल प्रतियोगिता के शीर्ष 32 में प्रवेश कर लिया है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का 30 जुलाई का शेड्यूल

वहीं, भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में 54.55 सेकंड के समय से 7वें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. बेंगलुरु के 21 साल के नटराज अपनी हीट में 54.68 सेकंड का समय निकालकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वह अपनी हीट में तीसरे सबसे तेज और कुल 5वें सबसे तेज तैराक रहे थे. साजन प्रकाश और पहली बार खेल रहे कुशाग्र रावत अपने अपने वर्ग में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके.

प्रकाश हीट में 8वें स्थान पर रहे जिन्होंने पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई में 25.01 सेकंड का समय निकाला. शीर्ष 16 तैराक सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. कुशाग्र पुरुषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में 3:57.45 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में आखिरी स्थान पर रहे. कुशाग्र और प्रकाश अब दूसरे वर्ग में चुनौती पेश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.