ETV Bharat / sports

रंगारंग समारोह के साथ खत्म हुआ खेलो इंडिया, महाराष्ट्र फिर बना चैंपियन - खेलो इंडिया

78 स्वर्ण के साथ महाराष्ट्र ने खेलो इंडिया युवा खेल में अपनी बादशाहत बरकरार रखी. हरियाणा 200 पदक (68 स्वर्ण, 60 रजत और 72 कांस्य पदक) के साथ दूसरे जबकि दिल्ली 122 पदक (39 स्वर्ण, 36 रजत और 47 कांस्य) के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

Khelo India Youth Games
Khelo India Youth Games
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 1:35 AM IST

गुवाहाटी: महाराष्ट्र ने 78 स्वर्ण सहित 256 पदकों के साथ बुधवार को यहां रंगारंग समारोह के साथ संपन्न खेलो इंडिया युवा खेल में अपनी बादशाहत बरकरार रखी जबकि हरियाणा कुल 200 पदकों के साथ दूसरे पायदान पर रहा.

इस 13 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान महाराष्ट्र ने 78 स्वर्ण, 77 रजत और 101 कांस्य पदक के साथ अपनी लगातार दूसरी खेलो इंडिया युवा खेल ट्रॉफी जीती.

Khelo India Youth Games
मेडल टैली

हरियाणा 200 पदक (68 स्वर्ण, 60 रजत और 72 कांस्य पदक) के साथ दूसरे जबकि दिल्ली 122 पदक (39 स्वर्ण, 36 रजत और 47 कांस्य) के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

तैराक करीना शंकटा ने अंडर-17 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया जिससे तरणताल में महाराष्ट्र ने 18 स्वर्ण सहित कुल 46 पदक हासिल किए. मुक्केबाजी के फाइनल में उलटफेर देखने को मिला जहां हरियाणा के चार मुक्केबाजों को हार का सामना करना पड़ा.

कर्नाटक ने आखिरी दिन चार स्वर्ण जीते जिसमें मुक्केबाज निशांत देश और टेनिस खिलाड़ी रेशमा मुरारी का पीला तमगा शामिल है. इन चार स्वर्ण के साथ वे तालिका में उत्तर प्रदेश को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ गया.

भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक हासिल किया जिससे उनके कुल पदकों की संख्या आठ हो गई. उन्होंने पांच स्वर्ण और तीन रजत जीते.

Khelo India Youth Games
चैंपियन ट्रॉफी के साथ महाराष्ट्र

कर्नाटक ने अपने 32 में से 21 स्वर्ण तैराकी में जीते. असम की शिवांगी शर्मा ने भी तैराकी में पांच स्वर्ण और दो रजत हासिल किए. वे खेलो इंडिया युवा खेल की सबसे सफल महिला खिलाड़ी रहीं.

मुक्केबाजी में हरियाणा का दबदबा रहा जहां राज्य के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण और 14 रजत सहित 47 पदक जीते. पुद्दुचेरी और लद्दाख ने भी अंतिम दिन पदक तालिका में जगह पक्की की.

इन खेलों की मेजबानी करने वाले असम के खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण और 22 रजत के साथ कुल 76 पदक जीते. असम तालिका में सातवें स्थान पर रहा. पश्चिम बंगाल, गुजरात और पंजाब भी शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे.

खेलो इंडिया के समापन के अवसर पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 'आपने हमें गौरवान्वित किया. आपके खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आने और शामिल होने से गुवाहाटी और असम को एक अलग पहचान मिली. मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूं.'

गुवाहाटी: महाराष्ट्र ने 78 स्वर्ण सहित 256 पदकों के साथ बुधवार को यहां रंगारंग समारोह के साथ संपन्न खेलो इंडिया युवा खेल में अपनी बादशाहत बरकरार रखी जबकि हरियाणा कुल 200 पदकों के साथ दूसरे पायदान पर रहा.

इस 13 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान महाराष्ट्र ने 78 स्वर्ण, 77 रजत और 101 कांस्य पदक के साथ अपनी लगातार दूसरी खेलो इंडिया युवा खेल ट्रॉफी जीती.

Khelo India Youth Games
मेडल टैली

हरियाणा 200 पदक (68 स्वर्ण, 60 रजत और 72 कांस्य पदक) के साथ दूसरे जबकि दिल्ली 122 पदक (39 स्वर्ण, 36 रजत और 47 कांस्य) के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

तैराक करीना शंकटा ने अंडर-17 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया जिससे तरणताल में महाराष्ट्र ने 18 स्वर्ण सहित कुल 46 पदक हासिल किए. मुक्केबाजी के फाइनल में उलटफेर देखने को मिला जहां हरियाणा के चार मुक्केबाजों को हार का सामना करना पड़ा.

कर्नाटक ने आखिरी दिन चार स्वर्ण जीते जिसमें मुक्केबाज निशांत देश और टेनिस खिलाड़ी रेशमा मुरारी का पीला तमगा शामिल है. इन चार स्वर्ण के साथ वे तालिका में उत्तर प्रदेश को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ गया.

भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक हासिल किया जिससे उनके कुल पदकों की संख्या आठ हो गई. उन्होंने पांच स्वर्ण और तीन रजत जीते.

Khelo India Youth Games
चैंपियन ट्रॉफी के साथ महाराष्ट्र

कर्नाटक ने अपने 32 में से 21 स्वर्ण तैराकी में जीते. असम की शिवांगी शर्मा ने भी तैराकी में पांच स्वर्ण और दो रजत हासिल किए. वे खेलो इंडिया युवा खेल की सबसे सफल महिला खिलाड़ी रहीं.

मुक्केबाजी में हरियाणा का दबदबा रहा जहां राज्य के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण और 14 रजत सहित 47 पदक जीते. पुद्दुचेरी और लद्दाख ने भी अंतिम दिन पदक तालिका में जगह पक्की की.

इन खेलों की मेजबानी करने वाले असम के खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण और 22 रजत के साथ कुल 76 पदक जीते. असम तालिका में सातवें स्थान पर रहा. पश्चिम बंगाल, गुजरात और पंजाब भी शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे.

खेलो इंडिया के समापन के अवसर पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 'आपने हमें गौरवान्वित किया. आपके खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आने और शामिल होने से गुवाहाटी और असम को एक अलग पहचान मिली. मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूं.'

Intro:Body:



रंगारंग समारोह के साथ खत्म हुआ खेलो इंडिया, महाराष्ट्र फिर बना चैंपियन

 



गुवाहाटी: महाराष्ट्र ने 78 स्वर्ण सहित 256 पदकों के साथ बुधवार को यहां रंगारंग समारोह के साथ संपन्न खेलो इंडिया युवा खेल में अपनी बादशाहत बरकरार रखी जबकि हरियाणा कुल 200 पदकों के साथ दूसरे पायदान पर रहा.



इस 13 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान महाराष्ट्र ने 78 स्वर्ण, 77 रजत और 101 कांस्य पदक के साथ अपनी लगातार दूसरी खेलो इंडिया युवा खेल ट्रॉफी जीती.



हरियाणा 200 पदक (68 स्वर्ण, 60 रजत और 72 कांस्य पदक) के साथ दूसरे जबकि दिल्ली 122 पदक (39 स्वर्ण, 36 रजत और 47 कांस्य) के साथ तीसरे स्थान पर रहा.



तैराक करीना शंकटा ने अंडर-17 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया जिससे तरणताल में महाराष्ट्र ने 18 स्वर्ण सहित कुल 46 पदक हासिल किए. मुक्केबाजी के फाइनल में उलटफेर देखने को मिला जहां हरियाणा के चार मुक्केबाजों को हार का सामना करना पड़ा.



कर्नाटक ने आखिरी दिन चार स्वर्ण जीते जिसमें मुक्केबाज निशांत देश और टेनिस खिलाड़ी रेशमा मुरारी का पीला तमगा शामिल है. इन चार स्वर्ण के साथ वे तालिका में उत्तर प्रदेश को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ गया.



भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक हासिल किया जिससे उनके कुल पदकों की संख्या आठ हो गई. उन्होंने पांच स्वर्ण और तीन रजत जीते.



कर्नाटक ने अपने 32 में से 21 स्वर्ण तैराकी में जीते. असम की शिवांगी शर्मा ने भी तैराकी में पांच स्वर्ण और दो रजत हासिल किए. वे खेलो इंडिया युवा खेल की सबसे सफल महिला खिलाड़ी रहीं.



मुक्केबाजी में हरियाणा का दबदबा रहा जहां राज्य के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण और 14 रजत सहित 47 पदक जीते. पुद्दुचेरी और लद्दाख ने भी अंतिम दिन पदक तालिका में जगह पक्की की.



इन खेलों की मेजबानी करने वाले असम के खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण और 22 रजत के साथ कुल 76 पदक जीते. असम तालिका में सातवें स्थान पर रहा. पश्चिम बंगाल, गुजरात और पंजाब भी शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे.



खेलो इंडिया के समापन के अवसर पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल  ने कहा, 'आपने हमें गौरवान्वित किया. आपके खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आने और शामिल होने से गुवाहाटी और असम को एक अलग पहचान मिली. मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूं.'


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 1:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.