दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज क्रोएशिया और बेल्जियम का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा. इस ड्रॉ के बाद क्रोएशिया की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. वहीं दुनिया की नंबर-2 टीम बेल्जियम बाहर हो गई.
क्रोएशिया को अगले दौर में पहुंचने के लिए सिर्फ एक पॉइंट की जरूरत थी. उसने पहले हाफ में कई मौके बनाए लेकिन वह उसे भुना नहीं सकी.
टीम के स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू कई बार गोल के मौके गंवाए
वहीं पिछले विश्व कप की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम के पास दूसरे हाफ में कई बड़े और आसान मौके रहे. खास तौर पर टीम के स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू कई बार गोल के करीब रहे, लेकिन उन मौकों पर उनकी फिनिशिंग ने साथ छोड़ दिया. इसके चलते बेल्जियम ने हाथ आए मौकों को गंवाया और साथ ही नॉकआउट का टिकट भी गंवा दिया. वहीं मैच के बाद रोमेलू लुकाकू रोते नजर आए.
मैच के हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं
मुकाबले के हाफ टाइम तक क्रोएशिया और बेल्जियम की टीमें कोई गोल नहीं कर सकी हैं. पहले हाफ में बेल्जियम का बॉल पजेशन यानी बेल्जियम ने 54 प्रतिशत मौकों पर गेंद अपने पास रखा. वहीं, क्रोएशिया की टीम ऐसा 46 प्रतिशत कर सकी. बेल्जियम ने पांच शॉट गोल के लिए अटेम्प्ट तो किए, लेकिन गोल नहीं कर सकी.
-
🔒 We're all square at the break between #HRV and #BEL #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🔒 We're all square at the break between #HRV and #BEL #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 1, 2022🔒 We're all square at the break between #HRV and #BEL #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 1, 2022
दोनों टीमों की शुरुआती 11
क्रोएशिया: डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर), जोसिप जुरानोविक, देजन लोरेन, जोस्को ग्वार्दिओल, बोर्ना सोसा, मातेओ कोवासिक, लुका मोड्रिच (कप्तान), मार्सेलो ब्रोजोविक,इवान पेरिसिच, लेडी क्रेमेरिच, मार्को लिवाजा.
-
📋 We've got team news from #HRV v #BEL #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">📋 We've got team news from #HRV v #BEL #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 1, 2022📋 We've got team news from #HRV v #BEL #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 1, 2022
बेल्जियम: थिबाउट कोर्त्वा (गोलकीपर), थॉमस मेयुनियर, टोबी एल्डरविएरल्ड, जॉन वर्टोंघन, टिमोथी कास्टाग्ने, एक्सल विटसेल, लिएंडर डेंडोन्कर, केविन डी ब्रुइन (कप्तान), यानिक कैरास्को, लिएंड्रो ट्रॉसार्ड, ड्रीस मर्टेंस.
क्रोएशिया ने अपना पहला मुकाबला मोरक्को से गोल रहित ड्रॉ खेल और अगले मैच में कनाडा को 4-1 से हराया था. बेल्जियम की टीम भी अनुभवी स्ट्राइकरों एडेन हेजार्ड, केविड डि ब्रून और रोमेलू लुकाकू पर काफी निर्भर करती है.
क्रोएशिया की टीम जीत या ड्रॉ के साथ अंतिम 16 में जगह बना सकती है जबकि बेल्जियम को नॉकआउट में जगह सुनिश्चित करने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. क्रोएशिया और मोरक्को ग्रुप एफ में चार-चार अंक के साथ पहले दो स्थान पर है.