ETV Bharat / sports

क्राफोर्ड ने कावालियासकस को नॉकआउट कर फिर जीता WBO खिताब - मैडिसन स्क्वायर गार्डन

डब्ल्यूबीओ वेल्टरवेट खिताब के फाइनल मुकाबाले में अमेरिका के स्टार पेशेवर मुक्केबाज और डिफेंडिंग चैंपियन टेरेंस क्राफोर्ड ने जीत दर्ज कर टाइटल अपने पास बरकरार रखा है.

WBO title
WBO title
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 2:44 PM IST

लॉस एंजेलिस: टेरेंस क्राफोर्ड ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए मैडिसन स्क्वायर गार्डन में पूर्व ओलंपियन मुक्केबाज इगिदिजस कावालियासकस को नौवें दौर में नॉकआउट करके अपना डब्ल्यूबीओ वेल्टरवेट खिताब बरकरार रखा है.

क्राफोर्ड की 36 मुकाबलों में ये 36वीं जीत है जिसमें 27 नॉकआउट शामिल हैं. ये स्टार मुक्केबाज तीसरे दौर में जूझ रहा था लेकिन लय हासिल करके आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रहा.

टेरेंस क्राफोर्ड vs इगिदिजस कावालियासकस
टेरेंस क्राफोर्ड vs इगिदिजस कावालियासकस

अमेरिका के पेशेवर मुक्केबाज क्राफोर्ड ने लिथुआनिया के मुक्केबाज को सातवें दौर में एक बार जबकि नौवें दौर में दो बार कोर्ट पर धराशायी किया. क्राफोर्ड ने जब नौवें दौर में तीसरी और आखिरी बार कावालियासकस को कोर्ट पर गिराया तो रैफरी ने मुकाबला रोककर अमेरिकी मुक्केबाज को विजेता घोषित कर दिया.

कावालियासकस 2008 और 2012 ओलंपिक में शिरकत कर चुके हैं. उनकी ये पहली हार है. उन्होंने अब तक 23 मुकाबले लड़े जिसमें से 21 में उन्होंने जीत दर्ज की जबकि एक ड्रॉ रहा. उन्होंने 17 नॉकआउट किए हैं.

लॉस एंजेलिस: टेरेंस क्राफोर्ड ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए मैडिसन स्क्वायर गार्डन में पूर्व ओलंपियन मुक्केबाज इगिदिजस कावालियासकस को नौवें दौर में नॉकआउट करके अपना डब्ल्यूबीओ वेल्टरवेट खिताब बरकरार रखा है.

क्राफोर्ड की 36 मुकाबलों में ये 36वीं जीत है जिसमें 27 नॉकआउट शामिल हैं. ये स्टार मुक्केबाज तीसरे दौर में जूझ रहा था लेकिन लय हासिल करके आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रहा.

टेरेंस क्राफोर्ड vs इगिदिजस कावालियासकस
टेरेंस क्राफोर्ड vs इगिदिजस कावालियासकस

अमेरिका के पेशेवर मुक्केबाज क्राफोर्ड ने लिथुआनिया के मुक्केबाज को सातवें दौर में एक बार जबकि नौवें दौर में दो बार कोर्ट पर धराशायी किया. क्राफोर्ड ने जब नौवें दौर में तीसरी और आखिरी बार कावालियासकस को कोर्ट पर गिराया तो रैफरी ने मुकाबला रोककर अमेरिकी मुक्केबाज को विजेता घोषित कर दिया.

कावालियासकस 2008 और 2012 ओलंपिक में शिरकत कर चुके हैं. उनकी ये पहली हार है. उन्होंने अब तक 23 मुकाबले लड़े जिसमें से 21 में उन्होंने जीत दर्ज की जबकि एक ड्रॉ रहा. उन्होंने 17 नॉकआउट किए हैं.

Intro:Body:

क्राफोर्ड ने कावालियासकस को नॉकआउट करने WBO खिताब बरकरार रखा



 



डब्ल्यूबीओ वेल्टरवेट खिताब के फाइनल मुकाबाले में अमेरिका के स्टार पेशेवर मुक्केबाज और डिफेंडिंग चैंपियन टेरेंस क्राफोर्ड ने जीत दर्ज कर टाइटल अपने पास बरकरार रखा है.



लॉस एंजेलिस: टेरेंस क्राफोर्ड ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए मैडिसन स्क्वायर गार्डन में पूर्व ओलंपियन मुक्केबाज इगिदिजस कावालियासकस को नौवें दौर में नॉकआउट करके अपना डब्ल्यूबीओ वेल्टरवेट खिताब बरकरार रखा है.



क्राफोर्ड की 36 मुकाबलों में ये 36वीं जीत है जिसमें 27 नॉकआउट शामिल हैं. ये स्टार मुक्केबाज तीसरे दौर में जूझ रहा था लेकिन लय हासिल करके आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रहा.



अमेरिका के पेशेवर मुक्केबाज क्राफोर्ड ने लिथुआनिया के मुक्केबाज को सातवें दौर में एक बार जबकि नौवें दौर में दो बार कोर्ट पर धराशायी किया. क्राफोर्ड ने जब नौवें दौर में तीसरी और आखिरी बार कावालियासकस को कोर्ट पर गिराया तो रैफरी ने मुकाबला रोककर अमेरिकी मुक्केबाज को विजेता घोषित कर दिया.



कावालियासकस 2008 और 2012 ओलंपिक में शिरकत कर चुके हैं. उनकी ये पहली हार है. उन्होंने अब तक 23 मुकाबले लड़े जिसमें से 21 में उन्होंने जीत दर्ज की जबकि एक ड्रॉ रहा. उन्होंने 17 नॉकआउट किए हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.