फातोर्दा: बायो बबल के भीतर कोरोना संक्रमण के मामले बढने के बाद एटीके मोहन बागान का बेंगलुरू एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का मैच भी स्थगित कर दिया गया.
मैच शनिवार को ही खेला जाना था.
यह लगातार दूसरा मैच है जो स्थगित हुआ है. इससे पहले पिछले शनिवार को ओडिशा एफसी के खिलाफ मैच भी स्थगित करना पड़ा था जब एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया था.
ये भी पढ़ें- COVID-19: ATK मोहन बागान, ओडिशा एफसी के बीच ISL मैच स्थगित
क्लब ने एक बयान में कहा, "हीरो इंडियन सुपर लीग ने एटीके मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी के बीच मैच स्थगित करने की घोषणा की है. हर मैच का आकलन खिलाड़ियों की उपलब्धता, कोरोना संक्रमण की गंभीरता और क्लब के कर्मचारियों की उपलब्धता पर किया जा रहा है. सभी का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है."
एटीके मोहन बागान के चार खिलाड़ी पॉजिटिव हैं और अपने कमरों में बंद हैं. एफसी गोवा, बेंगलुरू एफसी और ओडिशा एफसी में भी कोरोना संक्रमण के मामले आये हैं.