ETV Bharat / sports

कोविड-19 : लॉकडाउन में जारी है कारोकी की ट्रेनिंग, कहा- उम्मीद है कि अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू हो जाएंगे - लंदन ओलम्पिक-2012

विश्व हाफ मैराथन के पूर्व रजत पदक विजेता बेदन कारोकी ने कहा है कि वो अपनी ट्रेनिंग जारी रखेंगे और उन्हें उम्मीद है कि अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू हो जाएंगे.

Former world half marathon silver medalist Bedan Karoki
Former world half marathon silver medalist Bedan Karoki
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:04 AM IST

नेरौबी : कोविड-19 के बाद भी कारोकी टोक्यो में अपने ट्रेनिंग बेस में तैयारी जारी रखेंगे और फिट रहने की कोशिश में लगे हुए हैं. टोक्यो में उन्हें टोयोटा कंपनी की एथलेटिक्स टीम में शामिल किया गया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, कारोकी ने कहा है कि अक्टूबर में शिकागो मैराथन की वापसी संभव है.

मैं दोबारा ओलम्पिक के लिए भागना चाहता हूं

Bedan Karoki
पूर्व रजत पदक विजेता बेदन कारोकी

कारोकी लंदन ओलम्पिक-2012 में और रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा ले चुके हैं. इन दोनों खेलों में उन्होंने 10,000 मीटर की रेस में हिस्सा लिया था. लंदन में वो पांचवें स्थान पर रहे थे जबकि रियो में वे सातवें स्थान पर थे. अगर वो रिजर्व बेंच से आगे आ पाते हैं तो अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेल उनके तीसरे ओलम्पिक खेल हो सकते हैं.

उन्होंने कहा, "मैं दोबारा ओलम्पिक के लिए भागना चाहता हूं, इस बार इस मैराथन में. उन्होंने मुझे मुख्य टीम में शामिल कर लिया है, लेकिन मुझे धैर्य और दुआ के साथ काम लेना होगा. मैं रिजर्व में हूं और इसलिए मुझे लगातार रेस के लिए प्लानिंग करती रहनी होगी, ताकि मैं अहम हिस्सा बन सकूं."

मुझे वापसी की काफी उम्मीद है

Bedan Karoki
विश्व हाफ मैराथन के पूर्व रजत पदक विजेता बेदन कारोकी

उनका जापान जाकर टोयोटा से करार करना उनकी आर्थिक स्थिति के लिए मददगार होगा.

उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैं जापान में रहकर ट्रेनिंग से कमा रहा हूं लेकिन यहां ग्रुप ट्रेनिंग नहीं हो रही है. हम सिर्फ निजी तौर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं ताकि फिट रह सकें. मेरी नई कंपनी के पास बड़ा ट्रेनिंग ग्राउंड है जहां हम अभ्यास करते हैं लेकिन किसी दिन इस महमारी का अंत होगा और खेल वापसी करेगा. मुझे वापसी की काफी उम्मीद है."

नेरौबी : कोविड-19 के बाद भी कारोकी टोक्यो में अपने ट्रेनिंग बेस में तैयारी जारी रखेंगे और फिट रहने की कोशिश में लगे हुए हैं. टोक्यो में उन्हें टोयोटा कंपनी की एथलेटिक्स टीम में शामिल किया गया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, कारोकी ने कहा है कि अक्टूबर में शिकागो मैराथन की वापसी संभव है.

मैं दोबारा ओलम्पिक के लिए भागना चाहता हूं

Bedan Karoki
पूर्व रजत पदक विजेता बेदन कारोकी

कारोकी लंदन ओलम्पिक-2012 में और रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा ले चुके हैं. इन दोनों खेलों में उन्होंने 10,000 मीटर की रेस में हिस्सा लिया था. लंदन में वो पांचवें स्थान पर रहे थे जबकि रियो में वे सातवें स्थान पर थे. अगर वो रिजर्व बेंच से आगे आ पाते हैं तो अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेल उनके तीसरे ओलम्पिक खेल हो सकते हैं.

उन्होंने कहा, "मैं दोबारा ओलम्पिक के लिए भागना चाहता हूं, इस बार इस मैराथन में. उन्होंने मुझे मुख्य टीम में शामिल कर लिया है, लेकिन मुझे धैर्य और दुआ के साथ काम लेना होगा. मैं रिजर्व में हूं और इसलिए मुझे लगातार रेस के लिए प्लानिंग करती रहनी होगी, ताकि मैं अहम हिस्सा बन सकूं."

मुझे वापसी की काफी उम्मीद है

Bedan Karoki
विश्व हाफ मैराथन के पूर्व रजत पदक विजेता बेदन कारोकी

उनका जापान जाकर टोयोटा से करार करना उनकी आर्थिक स्थिति के लिए मददगार होगा.

उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैं जापान में रहकर ट्रेनिंग से कमा रहा हूं लेकिन यहां ग्रुप ट्रेनिंग नहीं हो रही है. हम सिर्फ निजी तौर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं ताकि फिट रह सकें. मेरी नई कंपनी के पास बड़ा ट्रेनिंग ग्राउंड है जहां हम अभ्यास करते हैं लेकिन किसी दिन इस महमारी का अंत होगा और खेल वापसी करेगा. मुझे वापसी की काफी उम्मीद है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.