ETV Bharat / sports

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक राखी डोप टेस्ट में फेल

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 8:00 PM IST

राष्ट्रीय स्तर के कोच ने कहा, "राखी का राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने नवंबर 2020 में टेस्ट किया था लेकिन इसका नतीजा हाल ही में आया. इन्हें प्रारंभिक तौर पर निलंबित किया गया है."

Commonwealth gold medalist rakhi halder fails dope test
Commonwealth gold medalist rakhi halder fails dope test

नई दिल्ली: 2019 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला 64 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली राखी हल्दर डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अगले सप्ताह होने वाले एशिया भारोत्तोलन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम से बाहर हो गई हैं.

राष्ट्रीय स्तर के कोच ने कहा, "राखी का राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने नवंबर 2020 में टेस्ट किया था लेकिन इसका नतीजा हाल ही में आया. इन्हें प्रारंभिक तौर पर निलंबित किया गया है."

हम भाग्यशाली हैं जो इस मुश्किल समय में भी खेल रहे हैं : रोहित शर्मा

कोच ने कहा, "अगर राखी जैसी भारोत्तोलक एशिया चैंपियनशिप से पहले डोप टेस्ट में फेल हो जाती हैं तो इससे उनके पिछले प्रदर्शन पर सवालिया निशान लगता है."

NADA ने मार्च में 19 ब्लड सैंपल सहित कुल 163 डोप सैंपल लिए थे.

इस बीच, राष्ट्रीय स्तर के ग्रीको रोमन पहलवान मनीष और जूनियर पुरुष रेस वॉक 10 मीटर इवेंट में हिस्सा लेने वाले विश्वेंद्र सिंह भी डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. दोनों को प्रारंभिक तौर पर निलंबित किया गया है.

नई दिल्ली: 2019 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला 64 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली राखी हल्दर डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अगले सप्ताह होने वाले एशिया भारोत्तोलन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम से बाहर हो गई हैं.

राष्ट्रीय स्तर के कोच ने कहा, "राखी का राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने नवंबर 2020 में टेस्ट किया था लेकिन इसका नतीजा हाल ही में आया. इन्हें प्रारंभिक तौर पर निलंबित किया गया है."

हम भाग्यशाली हैं जो इस मुश्किल समय में भी खेल रहे हैं : रोहित शर्मा

कोच ने कहा, "अगर राखी जैसी भारोत्तोलक एशिया चैंपियनशिप से पहले डोप टेस्ट में फेल हो जाती हैं तो इससे उनके पिछले प्रदर्शन पर सवालिया निशान लगता है."

NADA ने मार्च में 19 ब्लड सैंपल सहित कुल 163 डोप सैंपल लिए थे.

इस बीच, राष्ट्रीय स्तर के ग्रीको रोमन पहलवान मनीष और जूनियर पुरुष रेस वॉक 10 मीटर इवेंट में हिस्सा लेने वाले विश्वेंद्र सिंह भी डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. दोनों को प्रारंभिक तौर पर निलंबित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.