बर्मिंघम: बर्मिंघम में आयोजित हो रहे 22वें कॉमनवेल्थ खेल में भारत खेल के दूसरे दिन यानी 30 जुलाई, शनिवार को कुछ पांच खेलों की कुल 11 स्पर्धाओं में अपनी किस्मत आजमाएगा. इन खेलों के पहले दिन भारत ने 14 खेलों की 28 स्पर्धाओं में खेलकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. भारत के नजरिए से आज खेलों के दूसरे दिन बैडमिंटन, स्क्वैश, बॉक्सिंग और टेबल टेनिस के खेलों पर भारतीय खेल प्रेमियों की खास नजरें होंगी.
पहले दिन के खेल की बात करें तो पुरुषों की 100 मीटर बेकस्ट्रोक हीट में श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. लेकिन स्वीमिंग में 400मी फ्रीस्टाइल स्पर्धा की हीट में भारत के कुशाग्र रावत आगे क्वॉलीफाई नहीं कर पाए हैं. इसी तरह 50 मी बटरफ्लाई हीट में साजन प्रकाश भी बाहर हो गए.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: सिंधु-श्रीकांत की दमदार जीत, भारत ने बैडमिंटन में पाक को हराया
वहीं, दूसरी ओर बॉक्सिंग में भारत के शिव थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान ब्लोच को 5-0 से हराकर राउंड 32 से राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया है. टेबल टेनिस में पुरुष टीम ने बारबाडोस और महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को मात दी.
CWG 2022, 30 जुलाई- भारत का कार्यक्रम
- स्वीमिंग
पुरुष 100m बैकस्ट्रोक फाइनल
आशीष कुमार सिंह
रात- 00.18 बजे
पुरुष 200m फ्रीस्टाइल- हीट 3
कुशाग्र रावत
दोपहर- 3.06 बजे
- बैडमिंटन
भारत vs श्रीलंका
ग्रुप A, मिक्स्ड टीम ग्रुप स्टेज
दोपहर- 1.30 बजे
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप A, मिक्स्ड टीम ग्रुप स्टेज
रात- 11.30 बजे
- बॉक्सिंग
राउंड ऑफ 32
हुसैन उडिन मोहम्मद
शाम 5 बजे
- स्क्वैश
पुरुष सिंगल- राउंड ऑफ 32
रमित टंडन
शाम 5 बजे
महिला सिंगल- राउंड ऑफ 32
सौनाया सारा कुरुविला
शाम- 6.45 बजे
महिला सिंगल- राउंड ऑफ 32
जोशना चिनप्पा
शाम- 6.45 बजे
पुरुष सिंगल- राउंड ऑफ 32
सौरव घोषाल
शाम 7.15 बजे
- टेबल टेनिस
महिला टीम
भारत vs गयाना
दोपहर- 2 बजे
पुरुष टीम
भारत vs उत्तरी आयरलैंड
शाम- 4.30 बजे