ETV Bharat / sports

CWG 2022, Day 6: बॉक्सिंग में नीतू का पदक पक्का, तुलिका सेमीफाइनल और सुनयना फाइनल में पहुंचीं - लॉन बॉल्स

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अब तक भारत ने कुल 14 पदक जीते हैं, जिसमें पांच स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं. पदक तालिका में भारत छठे स्थान पर है. बॉक्सिंग में नीतू सिंह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है.

Commonwealth Games 2022  Birmingham CWG  CWG 2022  बर्मिंघम  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  जूडो  Squash  सुनयना कुरुविला  लॉन बॉल्स  दीपक देसवाल
Commonwealth Games 2022 Birmingham CWG CWG 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 जूडो Squash सुनयना कुरुविला लॉन बॉल्स दीपक देसवाल
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 5:08 PM IST

बर्मिंघम: भारत की सुनयना कुरुविला ने बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों के महिला स्क्वॉश प्लेट फाइनल में गयाना की फंग ए फैट पर आसान जीत दर्ज की. 23 साल की सुनयना ने गयाना की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 11-7, 13-11 और 11-2 से शिकस्त दी.

मंगलवार को सेमीफाइनल में हारने वाले सौरव घोषाल कांस्य पदक के प्ले-ऑफ मैच में इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप से भिड़ेंगे. जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल सिंह संधू की मिश्रित युगल टीम भी राउंड 32 के मैच में श्रीलंका के येहेनी कुरुप्पु और रवींदु लक्सीरी का सामना करेंगे.

तुलिका मान सेमीफाइनल में

जूडो में भारत की तुलिका मान सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. उन्होंने 78 किलोग्राम भार वर्ग में मॉरिटियस की ट्रैसी डुरहोन को हराया. सेमीफाइनल में उनका सामना न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रूस के साथ होगा. वहीं, बॉक्सिंग में नीतू सिंह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत का 14वां पदक

लॉन बॉल: महिला पेयर्स और मृदुल बोरगोहेन जीते

भारत की लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया ने बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन बॉल प्रतियोगिता के महिला पेयर्स में नीयू की हिना रेरेती और ओलिविया बकिंघम को 18-5 से हराया. लवली और चौबे दोनों उस महिला फोर टीम का भी हिस्सा थे, जिसने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय टीम का सामना अब दक्षिण अफ्रीका से होगा.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: 5वें दिन के बाद अंक तालिका में कहां है भारत, जीत चुका है 13 मेडल

इस बीच पुरुष एकल में भारत के मृदुल बोरगोहेन ने फाल्कन आइलैंड्स के क्रिस लोके को एकतरफा मुकाबले में 21-5 से शिकस्त दी. बोरगोहेन ने अपने दूसरे दौर के मैच में शुरू से ही दबदबा बनाया और लोके को वापसी का मौका नहीं दिया. तीसरे दौर में उनका सामना स्कॉटलैंड के इयान मैकलीन से होगा.

दीपक देसवाल पुरुष 100 किग्रा जूडो स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में

भारतीय जूडो खिलाड़ी दीपक देसवाल ने बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष 100 किग्रा स्पर्धा में कैमरून के एरिक जीन सेबेस्टियन ओम्गबा फौदा को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. देसवाल का सामना अब इंग्लैंड के हैरी लोवले हेविट से होगा.

यह भी पढ़ें: विकास ठाकुर को रजत पदक जीतने पर 50 लाख देगी पंजाब सरकार

भारत के 21 साल के जूडोका ने राउंड 16 मुकाबले में इपोन से अपने प्रतिद्वंद्वी को चित्त किया. यह मुकाबला तीन 37 मिनट तक चला. भारत ने अभी तक जूडो स्पर्धा में दो पदक जीत लिए हैं. एल सुशीला देवी और विजय कुमार ने सोमवार को क्रमश: महिला 48 किग्रा वर्ग और पुरुष 60 किग्रा वर्ग में रजत और कांस्य पदक जीते थे.

बर्मिंघम: भारत की सुनयना कुरुविला ने बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों के महिला स्क्वॉश प्लेट फाइनल में गयाना की फंग ए फैट पर आसान जीत दर्ज की. 23 साल की सुनयना ने गयाना की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 11-7, 13-11 और 11-2 से शिकस्त दी.

मंगलवार को सेमीफाइनल में हारने वाले सौरव घोषाल कांस्य पदक के प्ले-ऑफ मैच में इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप से भिड़ेंगे. जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल सिंह संधू की मिश्रित युगल टीम भी राउंड 32 के मैच में श्रीलंका के येहेनी कुरुप्पु और रवींदु लक्सीरी का सामना करेंगे.

तुलिका मान सेमीफाइनल में

जूडो में भारत की तुलिका मान सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. उन्होंने 78 किलोग्राम भार वर्ग में मॉरिटियस की ट्रैसी डुरहोन को हराया. सेमीफाइनल में उनका सामना न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रूस के साथ होगा. वहीं, बॉक्सिंग में नीतू सिंह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत का 14वां पदक

लॉन बॉल: महिला पेयर्स और मृदुल बोरगोहेन जीते

भारत की लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया ने बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन बॉल प्रतियोगिता के महिला पेयर्स में नीयू की हिना रेरेती और ओलिविया बकिंघम को 18-5 से हराया. लवली और चौबे दोनों उस महिला फोर टीम का भी हिस्सा थे, जिसने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय टीम का सामना अब दक्षिण अफ्रीका से होगा.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: 5वें दिन के बाद अंक तालिका में कहां है भारत, जीत चुका है 13 मेडल

इस बीच पुरुष एकल में भारत के मृदुल बोरगोहेन ने फाल्कन आइलैंड्स के क्रिस लोके को एकतरफा मुकाबले में 21-5 से शिकस्त दी. बोरगोहेन ने अपने दूसरे दौर के मैच में शुरू से ही दबदबा बनाया और लोके को वापसी का मौका नहीं दिया. तीसरे दौर में उनका सामना स्कॉटलैंड के इयान मैकलीन से होगा.

दीपक देसवाल पुरुष 100 किग्रा जूडो स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में

भारतीय जूडो खिलाड़ी दीपक देसवाल ने बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष 100 किग्रा स्पर्धा में कैमरून के एरिक जीन सेबेस्टियन ओम्गबा फौदा को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. देसवाल का सामना अब इंग्लैंड के हैरी लोवले हेविट से होगा.

यह भी पढ़ें: विकास ठाकुर को रजत पदक जीतने पर 50 लाख देगी पंजाब सरकार

भारत के 21 साल के जूडोका ने राउंड 16 मुकाबले में इपोन से अपने प्रतिद्वंद्वी को चित्त किया. यह मुकाबला तीन 37 मिनट तक चला. भारत ने अभी तक जूडो स्पर्धा में दो पदक जीत लिए हैं. एल सुशीला देवी और विजय कुमार ने सोमवार को क्रमश: महिला 48 किग्रा वर्ग और पुरुष 60 किग्रा वर्ग में रजत और कांस्य पदक जीते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.