ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर में खुली बस में परेड करके सिटी ने मनाया ईपीएल खिताब जीतने का जश्न - कोच पेप गार्डियोला

रविवार यानी 22 मई को ही सिटी ने पांच मिनट के भीतर तीन गोल करके एस्टोन विला को 3-2 से हराया और लिवरपूल को एक अंक से पछाड़कर खिताब जीता.

football  sports news  sports news in hindi  EPL  title  Manchester City  celebrates  मैनचेस्टर सिटी  इंग्लिश प्रीमियर लीग  फुटबॉल खिताब  एस्टोन विला  लिवरपूल  कोच पेप गार्डियोला  मिडफील्डर केविन डी ब्रुने
City team
author img

By

Published : May 24, 2022, 12:54 PM IST

मैनचेस्टर: मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ियों ने पांच सीजन में चौथी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब जीतने का जश्न शहर की सड़कों पर खुली बस में परेड करके मनाया. तीन बसों में खिलाड़ी और स्टाफ राष्ट्रीय फुटबॉल संग्रहालय से निकलकर पूरे शहर में घूमे.

इससे एक दिन पहले ही सिटी ने पांच मिनट के भीतर तीन गोल करके एस्टोन विला को 3-2 से हराया और लिवरपूल को एक अंक से पछाड़कर खिताब जीता.

यह भी पढ़ें: ज्योति याराजी ने ब्रिटेन में 100 मीटर बाधा दौड़ का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

कोच पेप गार्डियोला ने कहा, दो गोल से पिछड़ने के बाद भी हमने संयम नहीं खोया. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह सबसे कठिन लीग थी और छह साल में हमने चौथी बार जीता है. सभी के चेहरों पर मुस्कान ही सबसे बड़ा ईनाम है.

इसके साथ ही टीम ने कप्तान फर्नांडिन्हो को विदाई भी दी जो क्लब के साथ नौ साल बिताकर और 12 ट्रॉफियां जीतकर ब्राजील वापिस जा रहे हैं.

मिडफील्डर केविन डी ब्रुने ने कहा, यह आश्चर्यजनक है, हमनें चौथी बार ऐसा किया है. हम पिछले साल कोविड के कारण ऐसा नहीं कर सके, लेकिन हमारे साथ जश्न मनाने के लिए यहां इतने सारे लोगों को देखना आश्चर्यजनक है.

मैनचेस्टर: मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ियों ने पांच सीजन में चौथी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब जीतने का जश्न शहर की सड़कों पर खुली बस में परेड करके मनाया. तीन बसों में खिलाड़ी और स्टाफ राष्ट्रीय फुटबॉल संग्रहालय से निकलकर पूरे शहर में घूमे.

इससे एक दिन पहले ही सिटी ने पांच मिनट के भीतर तीन गोल करके एस्टोन विला को 3-2 से हराया और लिवरपूल को एक अंक से पछाड़कर खिताब जीता.

यह भी पढ़ें: ज्योति याराजी ने ब्रिटेन में 100 मीटर बाधा दौड़ का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

कोच पेप गार्डियोला ने कहा, दो गोल से पिछड़ने के बाद भी हमने संयम नहीं खोया. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह सबसे कठिन लीग थी और छह साल में हमने चौथी बार जीता है. सभी के चेहरों पर मुस्कान ही सबसे बड़ा ईनाम है.

इसके साथ ही टीम ने कप्तान फर्नांडिन्हो को विदाई भी दी जो क्लब के साथ नौ साल बिताकर और 12 ट्रॉफियां जीतकर ब्राजील वापिस जा रहे हैं.

मिडफील्डर केविन डी ब्रुने ने कहा, यह आश्चर्यजनक है, हमनें चौथी बार ऐसा किया है. हम पिछले साल कोविड के कारण ऐसा नहीं कर सके, लेकिन हमारे साथ जश्न मनाने के लिए यहां इतने सारे लोगों को देखना आश्चर्यजनक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.