ETV Bharat / sports

इंग्लिश महिला फुटबॉलर ने T-Shirt उतारकर मनाया जीत का जश्न - यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट

फुटबॉल में महिलाओं की यूरोपियन चैंपियनशिप में इंग्लैंड ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल कर, जर्मनी को दो-एक से मात दी और एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. इस मैच को देखने के लिए लंदन के वेंबली स्टेडियम में 87 हजार से अधिक लोग जुटे. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड था. लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में गोल करने वाली क्लो कैली ने जीत के बाद जिस तरह जश्न मनाया, वो भी हमेशा याद रखा जाएगा. 24 साल की कैली का जश्न, फ़ुटबॉल प्रेमियों की आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करता रहेगा.

Chloe Kelly  Chloe Kelly removed jersey  Chloe Kelly removed t-shirt  Chloe Kelly shows bra  euro cup 2022  EURO Cup Final  England vs Germany euro cup  Chloe Kelly celebration  महिला फुटबॉलर ने उतारी जर्सी  यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट  इंग्लैंड प्लेयर क्लो कैली
Chloe Kelly Chloe Kelly removed jersey Chloe Kelly removed t-shirt Chloe Kelly shows bra euro cup 2022 EURO Cup Final England vs Germany euro cup Chloe Kelly celebration महिला फुटबॉलर ने उतारी जर्सी यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट इंग्लैंड प्लेयर क्लो कैली
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 7:48 PM IST

हैदराबाद: फुटबॉल में फैन्स ही नहीं, बल्कि खिलाड़ी भी काफी जोश में होते हैं. चाहे पुरुष हों या महिला फुटबॉलर, उनका जोश हमेशा हाई होता है. इसी तरह का जोश यूरोपियन चैम्पियनशिप में देखने को मिला. जब इंग्लिश महिला फुटबॉलर ने जश्न में अपनी टी-शर्ट निकालकर लहरा दी.

दरअसल, यह मैच लंदन के वेंबली स्टेडियम में खेला गया था. इसमें इंग्लैंड और जर्मनी की टीमें आमने-सामने थीं. यह मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म होने जा रहा था, लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में इंग्लिश प्लेयर क्लो कैली ने गोल दागकर मैच ही पलट दिया.

Chloe Kelly  Chloe Kelly removed jersey  Chloe Kelly removed t-shirt  Chloe Kelly shows bra  euro cup 2022  EURO Cup Final  England vs Germany euro cup  Chloe Kelly celebration  महिला फुटबॉलर ने उतारी जर्सी  यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट  इंग्लैंड प्लेयर क्लो कैली
जीत का जश्न मनाते हुए

ये यूरो कप का फाइनल था, इस वजह से इस मैच को देखने के लिए मैदान में करीब 87000 दर्शक थे. ऐसे में इंग्लैंड की कैली खबरों में छाई हुई हैं. आमतौर पर पुरुष फुटबॉलर ऐसे जश्न मनाते हैं, लेकिन कैली ने एक बार फिर ऐसा कर दिखाया. उनसे पहले साल 1999 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत के बाद अमेरिका की ब्रेडी चेस्टेन ने इसी तरह जश्न मनाया था.

Chloe Kelly  Chloe Kelly removed jersey  Chloe Kelly removed t-shirt  Chloe Kelly shows bra  euro cup 2022  EURO Cup Final  England vs Germany euro cup  Chloe Kelly celebration  महिला फुटबॉलर ने उतारी जर्सी  यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट  इंग्लैंड प्लेयर क्लो कैली
Chloe Kelly

वर्ल्ड कप में जर्सी उतार कर जश्न मनाने वाली चेस्टेन ने फाइनल जीत की खुशी में ऐसा किया था. उस वक्त अमेरिका की टीम पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से जीती थी. कैली के टी शर्ट उतारने को पूरी दुनिया महिला सशक्तीकरण के रूप में देख रही है. ऐसा इसलिए ही है, क्योंकि ज्यादातर पुरुष फुटबॉलर ही करते हैं.

Chloe Kelly  Chloe Kelly removed jersey  Chloe Kelly removed t-shirt  Chloe Kelly shows bra  euro cup 2022  EURO Cup Final  England vs Germany euro cup  Chloe Kelly celebration  महिला फुटबॉलर ने उतारी जर्सी  यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट  इंग्लैंड प्लेयर क्लो कैली
T-Shirt उतारकर मनाया जीत का जश्न

बता दें, जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड का मैच हाफ टाइम तक बगैर किसी गोल के बराबरी पर रहा था. इसके बाद 62वें मिनट पर इंग्लैंड के लिए एला स्टोन ने गोल दागा. फिर 79वें मिनट में लिना मागुल ने जर्मनी के लिए गोल किया. फिर एक्स्ट्रा टाइम में क्लो कैली ने 110वें मिनट में गोल दागकर मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में, स्क्वैश में जोशना-संधू की जोड़ी जीती

हैदराबाद: फुटबॉल में फैन्स ही नहीं, बल्कि खिलाड़ी भी काफी जोश में होते हैं. चाहे पुरुष हों या महिला फुटबॉलर, उनका जोश हमेशा हाई होता है. इसी तरह का जोश यूरोपियन चैम्पियनशिप में देखने को मिला. जब इंग्लिश महिला फुटबॉलर ने जश्न में अपनी टी-शर्ट निकालकर लहरा दी.

दरअसल, यह मैच लंदन के वेंबली स्टेडियम में खेला गया था. इसमें इंग्लैंड और जर्मनी की टीमें आमने-सामने थीं. यह मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म होने जा रहा था, लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में इंग्लिश प्लेयर क्लो कैली ने गोल दागकर मैच ही पलट दिया.

Chloe Kelly  Chloe Kelly removed jersey  Chloe Kelly removed t-shirt  Chloe Kelly shows bra  euro cup 2022  EURO Cup Final  England vs Germany euro cup  Chloe Kelly celebration  महिला फुटबॉलर ने उतारी जर्सी  यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट  इंग्लैंड प्लेयर क्लो कैली
जीत का जश्न मनाते हुए

ये यूरो कप का फाइनल था, इस वजह से इस मैच को देखने के लिए मैदान में करीब 87000 दर्शक थे. ऐसे में इंग्लैंड की कैली खबरों में छाई हुई हैं. आमतौर पर पुरुष फुटबॉलर ऐसे जश्न मनाते हैं, लेकिन कैली ने एक बार फिर ऐसा कर दिखाया. उनसे पहले साल 1999 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत के बाद अमेरिका की ब्रेडी चेस्टेन ने इसी तरह जश्न मनाया था.

Chloe Kelly  Chloe Kelly removed jersey  Chloe Kelly removed t-shirt  Chloe Kelly shows bra  euro cup 2022  EURO Cup Final  England vs Germany euro cup  Chloe Kelly celebration  महिला फुटबॉलर ने उतारी जर्सी  यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट  इंग्लैंड प्लेयर क्लो कैली
Chloe Kelly

वर्ल्ड कप में जर्सी उतार कर जश्न मनाने वाली चेस्टेन ने फाइनल जीत की खुशी में ऐसा किया था. उस वक्त अमेरिका की टीम पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से जीती थी. कैली के टी शर्ट उतारने को पूरी दुनिया महिला सशक्तीकरण के रूप में देख रही है. ऐसा इसलिए ही है, क्योंकि ज्यादातर पुरुष फुटबॉलर ही करते हैं.

Chloe Kelly  Chloe Kelly removed jersey  Chloe Kelly removed t-shirt  Chloe Kelly shows bra  euro cup 2022  EURO Cup Final  England vs Germany euro cup  Chloe Kelly celebration  महिला फुटबॉलर ने उतारी जर्सी  यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट  इंग्लैंड प्लेयर क्लो कैली
T-Shirt उतारकर मनाया जीत का जश्न

बता दें, जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड का मैच हाफ टाइम तक बगैर किसी गोल के बराबरी पर रहा था. इसके बाद 62वें मिनट पर इंग्लैंड के लिए एला स्टोन ने गोल दागा. फिर 79वें मिनट में लिना मागुल ने जर्मनी के लिए गोल किया. फिर एक्स्ट्रा टाइम में क्लो कैली ने 110वें मिनट में गोल दागकर मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में, स्क्वैश में जोशना-संधू की जोड़ी जीती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.