हैदराबाद: फुटबॉल में फैन्स ही नहीं, बल्कि खिलाड़ी भी काफी जोश में होते हैं. चाहे पुरुष हों या महिला फुटबॉलर, उनका जोश हमेशा हाई होता है. इसी तरह का जोश यूरोपियन चैम्पियनशिप में देखने को मिला. जब इंग्लिश महिला फुटबॉलर ने जश्न में अपनी टी-शर्ट निकालकर लहरा दी.
दरअसल, यह मैच लंदन के वेंबली स्टेडियम में खेला गया था. इसमें इंग्लैंड और जर्मनी की टीमें आमने-सामने थीं. यह मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म होने जा रहा था, लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में इंग्लिश प्लेयर क्लो कैली ने गोल दागकर मैच ही पलट दिया.
ये यूरो कप का फाइनल था, इस वजह से इस मैच को देखने के लिए मैदान में करीब 87000 दर्शक थे. ऐसे में इंग्लैंड की कैली खबरों में छाई हुई हैं. आमतौर पर पुरुष फुटबॉलर ऐसे जश्न मनाते हैं, लेकिन कैली ने एक बार फिर ऐसा कर दिखाया. उनसे पहले साल 1999 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत के बाद अमेरिका की ब्रेडी चेस्टेन ने इसी तरह जश्न मनाया था.
वर्ल्ड कप में जर्सी उतार कर जश्न मनाने वाली चेस्टेन ने फाइनल जीत की खुशी में ऐसा किया था. उस वक्त अमेरिका की टीम पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से जीती थी. कैली के टी शर्ट उतारने को पूरी दुनिया महिला सशक्तीकरण के रूप में देख रही है. ऐसा इसलिए ही है, क्योंकि ज्यादातर पुरुष फुटबॉलर ही करते हैं.
बता दें, जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड का मैच हाफ टाइम तक बगैर किसी गोल के बराबरी पर रहा था. इसके बाद 62वें मिनट पर इंग्लैंड के लिए एला स्टोन ने गोल दागा. फिर 79वें मिनट में लिना मागुल ने जर्मनी के लिए गोल किया. फिर एक्स्ट्रा टाइम में क्लो कैली ने 110वें मिनट में गोल दागकर मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में, स्क्वैश में जोशना-संधू की जोड़ी जीती