ETV Bharat / sports

चाइनीज ग्रां प्री: बोटास ने हेमिल्टन को पछाड़ कर हासिल किया पोल पोजिशन - वालटेरी बोटास

मर्सिडीज टीम के वालटेरी बोटास ने फॉर्मूला-1 चैम्पियन और अपने साथी चालक लुइस हेमिल्टन को पछाड़ते हुए चाइनीज ग्रां प्री के लिए पोल पोजीशन हासिल कर ली है.

Chinese Grand Prix: Bottas Leaves Behind Lewis Hamilton
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 6:40 PM IST

बीजिंग: मर्सिडीज टीम के वालटेरी बोटास ने फॉर्मूला-1 चैम्पियन और अपनी टीम के साथी चालक लुइस हेमिल्टन को पछाड़ते हुए शनिवार को चाइनीज ग्रां प्री के लिए पोल पोजीशन हासिल किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को आयोजित क्वालीफाईं रेस में बोटास ने मौजूदा विश्व चैम्पियन हेमिल्टन को 0.023 सेकेंड के अंतर से पछाड़ते हुए रविवार को होने वाली मुख्य रेस के लिए पोल पोजिशन हासिल किया.

Chinese Grand Prix: Bottas Leaves Behind Lewis Hamilton
Tweet

हेमिल्टन अब शंघाई इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मुख्य रेस में दूसरे स्थान से शुरूआत करेंगे. मर्सिडीज के दोनों चालक 16 लैप के बाद शीर्ष पर रहे.

फरारी के रेसर जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल क्वालीफिकेशन रेस में तीसरे स्थान पर रहे. वेटल अपने टीम साथी चार्ल्स लेकलेर्क से 0.017 सेकेंड आगे रहे. रेड बुल के एम वर्सटेपन को चौथा स्थान मिला.

बीजिंग: मर्सिडीज टीम के वालटेरी बोटास ने फॉर्मूला-1 चैम्पियन और अपनी टीम के साथी चालक लुइस हेमिल्टन को पछाड़ते हुए शनिवार को चाइनीज ग्रां प्री के लिए पोल पोजीशन हासिल किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को आयोजित क्वालीफाईं रेस में बोटास ने मौजूदा विश्व चैम्पियन हेमिल्टन को 0.023 सेकेंड के अंतर से पछाड़ते हुए रविवार को होने वाली मुख्य रेस के लिए पोल पोजिशन हासिल किया.

Chinese Grand Prix: Bottas Leaves Behind Lewis Hamilton
Tweet

हेमिल्टन अब शंघाई इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मुख्य रेस में दूसरे स्थान से शुरूआत करेंगे. मर्सिडीज के दोनों चालक 16 लैप के बाद शीर्ष पर रहे.

फरारी के रेसर जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल क्वालीफिकेशन रेस में तीसरे स्थान पर रहे. वेटल अपने टीम साथी चार्ल्स लेकलेर्क से 0.017 सेकेंड आगे रहे. रेड बुल के एम वर्सटेपन को चौथा स्थान मिला.

Intro:Body:

बीजिंग: मर्सिडीज टीम के वालटेरी बोटास ने फॉर्मूला-1 चैम्पियन और अपने टीम साथी चालक लुइस हेमिल्टन को पछाड़ते हुए शनिवार को चाइनीज ग्रां प्री के लिए पोल पोजीशन हासिल किया.



ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को आयोजित क्वालीफाईं रेस में बोटास ने मौजूदा विश्व चैम्पियन हेमिल्टन को 0.023 सेकेंड के अंतर से पछाड़ते हुए रविवार को होने वाली मुख्य रेस के लिए पोल पोजिशन हासिल किया.



हेमिल्टन अब शंघाई इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मुख्य रेस में दूसरे स्थान से शुरूआत करेंगे. मर्सिडीज के दोनों चालक 16 लैप के बाद शीर्ष पर रहे.



फरारी के रेसर जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल क्वालीफिकेशन रेस में तीसरे स्थान पर रहे. वेटल अपने टीम साथी चार्ल्स लेकलेर्क से 0.017 सेकेंड आगे रहे. रेड बुल के एम वर्सटेपन को चौथा स्थान मिला.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.