नई दिल्ली: भारत ने गुरूवार को शीर्ष डिविजन में तीन मैच जीतने के बाद फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.
पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शेनजेन चीन को 5-1 और अजरबेजान को 4-2 से हराने के बाद बेलारूस पर 3.5-2.5 से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने इन 2 बड़े खिलाड़ियों के लिए कही बड़ी बात
छह राउंड खत्म होने के बाद 2020 का संयुक्त विजेता भारत 11 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। वह बेहतर टाई-ब्रेक-2 स्कोर के आधार पर हंगरी से आगे है। हंगरी के भी 11 अंक हैं.
भारत ने अभी तक पांच मैच जीते हैं और एक ड्रा खेला है.