मुंबई: भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ महिला शतरंज खिलाड़ी और मौजूदा महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप चैंपियन कोनेरू हम्पी का नाम देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए प्रस्तावित किया गया है.
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने गुरुवार को खेल मंत्रालय को वर्ष 2019-2020 के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए अपनी सिफारिशें भेजीं, जिसमें कोनेरू का नाम सूची में सबसे ऊपर है.
AICF ने अर्जुन पुरस्कार के लिए दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी विदित संतोष गुजराती, पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन बी अधिबान, एसपी सेथुरमन, एमआर ललित बाबू, डब्ल्यूजीएम भक्ति कुलकर्णी और पद्मिनी राउत की भी सिफारिश की है.
ये भी पढ़ें- Wimbledon 2021: तीसरे दौर में पहुंचे फेडरर, ज्वेरेव भी जीते, देखिए HIGHLIGHTS
मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए जीएम अभिजीत कुंटे का नाम आगे रखा गया है.
विश्वनाथन आनंद को 1992 में उद्घाटन राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. तब से किसी भी शतरंज खिलाड़ी को यह सम्मान नहीं मिला है.