नई दिल्ली: अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटेटे) में बुधवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई लायंस टेटे ने गोवा चैलेंजर्स को 8-7 से हरा दिया. चेन्नई की जीत के हीरो अचंता शरथ कमल रहे जिन्होंने अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की.
हालांकि दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था. गोवा की चेंग आई चिग ने महिला एकल वर्ग के मुकाबले में चेन्नई की पेट्रिसा सोल्जा को 2-1 (11-10, 11-2, 6-11) से मात दी.
पुरुष एकल के अगले मैच में चेन्नई के टियागो अपोलोनिया ने अल्वारो रोबेल्स को 2-1 (11-5, 2-11, 11-7) से मात दे स्कोर बराबर कर दिया.
मिश्रित युगल के अगले मैच में शरथ व सोल्जा की जोड़ी ने गोवा के अमलराज एंथोनी तथा चिंग की जोड़ी को 2-1 (9-11, 11-6, 11-10) से हराकर अपनी टीम को दो अंक से आगे कर दिया. शरथ ने फिर पुरुष एकल वर्ग में अमलराज को 2-1 (2-11, 11-9, 11-10) से परास्त कर चेन्नई के खाते में दो अंक और डाले.
आखिरी मैच में महिला एकल वर्ग में गोवा की अर्चना कामथ का सामना चेन्नई की मधुरिका पाटकर से था जिन्होंने मधुरिका को 1-2 (9-11, 10-11, 11-8) से हराया लेकिन वो गोवा को जीत नहीं दिला पाईं.