ETV Bharat / sports

चैम्पियंस लीग फाइनल: स्टेडियम के बाहर अराजकता के बीच प्रशंसकों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए - चैम्पियंस लीग

प्रशंसकों के हुड़दंग के कारण मैच शुरू होने में 37 मिनट का विलंब हुआ जिसे रियल मैड्रिड ने 1-0 से अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट का संचालन करने वाली यूरोपीय फुटबॉल संघों का संघ (यूएफा) ने कहा कि यह मामला हजारों की संख्या में नकली टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों की वजह से हुआ.

Champions League final  real madrid  liverpool  stadium  fans  चैम्पियंस लीग  फाइनल  स्टेडियम  रियल मैड्रिड  लिवरपूल  चैम्पियंस लीग  फुटबॉल टूर्नामेंट
Champions league final
author img

By

Published : May 29, 2022, 5:54 PM IST

पेरिस: लिवरपूल और रियल मैड्रिड के बीच चैम्पियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले यहां ‘स्टेड डी फ्रांस’ स्टेडियम में पुलिस को लिवरपूल समर्थकों को पर काबू पाने के लिए शनिवार को आंसू गैस के गोले का सहारा लेना पड़ा.

प्रशंसकों के हुड़दंग के कारण मैच शुरू होने में 37 मिनट का विलंब हुआ जिसे रियल मैड्रिड ने 1-0 से अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट का संचालन करने वाली यूरोपीय फुटबॉल संघों का संघ (यूएफा) ने कहा कि यह मामला हजारों की संख्या में नकली टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों की वजह से हुआ. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि ये प्रशंसक किस टीम के थे लेकिन अपने प्रशंसकों द्वारा अनुभव की गई सुरक्षा से जुड़ी परेशानियों पर ‘बेहद निराश’ व्यक्त की.

इस दौरान पुलिस और सुरक्षा गार्ड ने जबरन मैदान में घुसने की कोशिश करने वाले प्रशंसकों को पकड़ कर बाहर निकाला. लिवरपूल के प्रशंसक मैदान के बाहर चिल्ला रहे थे कि हमारे पास टिकट है, हमें अंदर जाने दिया जाए.

Champions League final  real madrid  liverpool  stadium  fans  चैम्पियंस लीग  फाइनल  स्टेडियम  रियल मैड्रिड  लिवरपूल  चैम्पियंस लीग  फुटबॉल टूर्नामेंट
लिवरपूल और रियल मैड्रिड के बीच चैंपियंस लीग फाइनल मैच की शुरुआत से पहले लिवरपूल के प्रशंसक खुशी से झूम उठे

मैच जब 37 मिनट के विलंब से शुरू होने वाला था तब एक बार फिर स्टेडियम में अंदर आने के लिए प्रशंसकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. पुलिस को दोबारा आंसू गैस के गोले और मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल करना पड़ा. एक प्रशंसक कोल्म लैसी ने कहा, बच्चे रो रहे है, लोग भीड़ में फंस गए है. लोग लाइन तोड़कर स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे है.

यह भी पढ़ें: रियल मैड्रिड 14वीं बार बना चैम्पियंस लीग का चैम्पियन

एंजेला मर्फी नाम की प्रशंसक ने कहा, हम यहां छह बजकर 15 मिनट से खड़े है. मुझे अस्थमा है और आंसू गैस के गोले से मेरी स्थिति खराब हो गई है. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड भी आंसू गैस के चपेट में आ गए और कुछ देर के लिए उनकी स्थिति अचेत जैसी हो गई.

पेरिस: लिवरपूल और रियल मैड्रिड के बीच चैम्पियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले यहां ‘स्टेड डी फ्रांस’ स्टेडियम में पुलिस को लिवरपूल समर्थकों को पर काबू पाने के लिए शनिवार को आंसू गैस के गोले का सहारा लेना पड़ा.

प्रशंसकों के हुड़दंग के कारण मैच शुरू होने में 37 मिनट का विलंब हुआ जिसे रियल मैड्रिड ने 1-0 से अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट का संचालन करने वाली यूरोपीय फुटबॉल संघों का संघ (यूएफा) ने कहा कि यह मामला हजारों की संख्या में नकली टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों की वजह से हुआ. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि ये प्रशंसक किस टीम के थे लेकिन अपने प्रशंसकों द्वारा अनुभव की गई सुरक्षा से जुड़ी परेशानियों पर ‘बेहद निराश’ व्यक्त की.

इस दौरान पुलिस और सुरक्षा गार्ड ने जबरन मैदान में घुसने की कोशिश करने वाले प्रशंसकों को पकड़ कर बाहर निकाला. लिवरपूल के प्रशंसक मैदान के बाहर चिल्ला रहे थे कि हमारे पास टिकट है, हमें अंदर जाने दिया जाए.

Champions League final  real madrid  liverpool  stadium  fans  चैम्पियंस लीग  फाइनल  स्टेडियम  रियल मैड्रिड  लिवरपूल  चैम्पियंस लीग  फुटबॉल टूर्नामेंट
लिवरपूल और रियल मैड्रिड के बीच चैंपियंस लीग फाइनल मैच की शुरुआत से पहले लिवरपूल के प्रशंसक खुशी से झूम उठे

मैच जब 37 मिनट के विलंब से शुरू होने वाला था तब एक बार फिर स्टेडियम में अंदर आने के लिए प्रशंसकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. पुलिस को दोबारा आंसू गैस के गोले और मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल करना पड़ा. एक प्रशंसक कोल्म लैसी ने कहा, बच्चे रो रहे है, लोग भीड़ में फंस गए है. लोग लाइन तोड़कर स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे है.

यह भी पढ़ें: रियल मैड्रिड 14वीं बार बना चैम्पियंस लीग का चैम्पियन

एंजेला मर्फी नाम की प्रशंसक ने कहा, हम यहां छह बजकर 15 मिनट से खड़े है. मुझे अस्थमा है और आंसू गैस के गोले से मेरी स्थिति खराब हो गई है. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड भी आंसू गैस के चपेट में आ गए और कुछ देर के लिए उनकी स्थिति अचेत जैसी हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.