ETV Bharat / sports

दिल्ली हाफ मैराथन में 40 हजार से अधिक धावकों का हिस्सा लेना, हैरान करने वाला है - कार्मेलिटा जेटर

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 10:25 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 10:59 PM IST

महिला धाविका कार्मेलिटा जेटर को दिल्ली हाफ मैराथन का इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसेडर चुना गया है और जेटर इस बात को लेकर बेहद हैरान है कि दिल्ली हाफ मैराथन में 40 हजार से अधिक धावक विभिन्न रेसों में हिस्सा लेंगे.

Carmelita Jeter

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे तीव्र महिला धाविका कार्मेलिटा जेटर दिल्ली हाफ मैराथन की इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसेडर हैं. जेटर इस बात को लेकर बेहद हैरान हैं कि रविवार को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे दिल्ली हाफ मैराथन के 15वें संस्करण में 40 हजार से अधिक धावक विभिन्न रेसों में हिस्सा लेंगे.

कार्मेलिटा जेटर
कार्मेलिटा जेटर

जेटर ने कहा, "मैं इस इंटरनेशनल इवेंट की एम्बेसेडर बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. यहां 40 हजार से अधिक धावक इस मैराथन में दौड़ रहे हैं. यह काफी हैरान कर देने वाली बात है. मुझे उम्मीद है कि यह इवेंट शानदार होगा और यहां हिस्सा लेने वाले रनर्स अपना श्रेष्ठ समय निकालेंगे."

जेटर तीन बार की ओलंपिक पदक विजेता धाविका हैं. साल 2009 में शंघाई ग्रैंड प्रिक्स में जेटर ने 10.64 सेकेंड समय के साथ खुद को दुनिया की तीव्रतम जीवित महिला के रूप में स्थापित किया था.

भारत आने के बाद उत्साहित जेटर ने कहा कि वह भारत प्रवास के दौरान कई चीजें करना और देखना पसंद करेंगी. जेटर ने कहा, "सबसे पहले तो मैं अपने लिए एक साड़ी खरीदूंगी. साड़ी में यहां की महिलाएं शानदार दिखती हैं. मैं साड़ी पहनकर यहां की संस्कृति का हिस्सा बनना चाहती हूं. उसके बाद मैं ताज महल जाना चाहती हूं."

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे तीव्र महिला धाविका कार्मेलिटा जेटर दिल्ली हाफ मैराथन की इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसेडर हैं. जेटर इस बात को लेकर बेहद हैरान हैं कि रविवार को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे दिल्ली हाफ मैराथन के 15वें संस्करण में 40 हजार से अधिक धावक विभिन्न रेसों में हिस्सा लेंगे.

कार्मेलिटा जेटर
कार्मेलिटा जेटर

जेटर ने कहा, "मैं इस इंटरनेशनल इवेंट की एम्बेसेडर बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. यहां 40 हजार से अधिक धावक इस मैराथन में दौड़ रहे हैं. यह काफी हैरान कर देने वाली बात है. मुझे उम्मीद है कि यह इवेंट शानदार होगा और यहां हिस्सा लेने वाले रनर्स अपना श्रेष्ठ समय निकालेंगे."

जेटर तीन बार की ओलंपिक पदक विजेता धाविका हैं. साल 2009 में शंघाई ग्रैंड प्रिक्स में जेटर ने 10.64 सेकेंड समय के साथ खुद को दुनिया की तीव्रतम जीवित महिला के रूप में स्थापित किया था.

भारत आने के बाद उत्साहित जेटर ने कहा कि वह भारत प्रवास के दौरान कई चीजें करना और देखना पसंद करेंगी. जेटर ने कहा, "सबसे पहले तो मैं अपने लिए एक साड़ी खरीदूंगी. साड़ी में यहां की महिलाएं शानदार दिखती हैं. मैं साड़ी पहनकर यहां की संस्कृति का हिस्सा बनना चाहती हूं. उसके बाद मैं ताज महल जाना चाहती हूं."

Intro:Body:

दिल्ली हाफ मैराथन में 40 हजार से अधिक धावक हैराने करने वाला है - कार्मेलिटा जेटर 





नई दिल्ली : दुनिया की सबसे तीव्र महिला धाविका कार्मेलिटा जेटर दिल्ली हाफ मैराथन की इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसेडर हैं. जेटर इस बात को लेकर बेहद हैरान हैं कि रविवार को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे दिल्ली हाफ मैराथन के 15वें संस्करण में 40 हजार से अधिक धावक विभिन्न रेसों में हिस्सा लेंगे. 



जेटर ने कहा, "मैं इस इंटरनेशनल इवेंट की एम्बेसेडर बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. यहां 40 हजार से अधिक धावक इस मैराथन में दौड़ रहे हैं. यह काफी हैरान कर देने वाली बात है. मुझे उम्मीद है कि यह इवेंट शानदार होगा और यहां हिस्सा लेने वाले रनर्स अपना श्रेष्ठ समय निकालेंगे."



जेटर तीन बार की ओलंपिक पदक विजेता धाविका हैं. साल 2009 में शंघाई ग्रैंड प्रिक्स में जेटर ने 10.64 सेकेंड समय के साथ खुद को दुनिया की तीव्रतम जीवित महिला के रूप में स्थापित किया था.



भारत आने के बाद उत्साहित जेटर ने कहा कि वह भारत प्रवास के दौरान कई चीजें करना और देखना पसंद करेंगी. जेटर ने कहा, "सबसे पहले तो मैं अपने लिए एक साड़ी खरीदूंगी. साड़ी में यहां की महिलाएं शानदार दिखती हैं. मैं साड़ी पहनकर यहां की संस्कृति का हिस्सा बनना चाहती हूं. उसके बाद मैं ताज महल जाना चाहती हूं."


Conclusion:
Last Updated : Oct 17, 2019, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.