नई दिल्ली : दुनिया की सबसे तीव्र महिला धाविका कार्मेलिटा जेटर दिल्ली हाफ मैराथन की इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसेडर हैं. जेटर इस बात को लेकर बेहद हैरान हैं कि रविवार को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे दिल्ली हाफ मैराथन के 15वें संस्करण में 40 हजार से अधिक धावक विभिन्न रेसों में हिस्सा लेंगे.
जेटर ने कहा, "मैं इस इंटरनेशनल इवेंट की एम्बेसेडर बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. यहां 40 हजार से अधिक धावक इस मैराथन में दौड़ रहे हैं. यह काफी हैरान कर देने वाली बात है. मुझे उम्मीद है कि यह इवेंट शानदार होगा और यहां हिस्सा लेने वाले रनर्स अपना श्रेष्ठ समय निकालेंगे."
जेटर तीन बार की ओलंपिक पदक विजेता धाविका हैं. साल 2009 में शंघाई ग्रैंड प्रिक्स में जेटर ने 10.64 सेकेंड समय के साथ खुद को दुनिया की तीव्रतम जीवित महिला के रूप में स्थापित किया था.
भारत आने के बाद उत्साहित जेटर ने कहा कि वह भारत प्रवास के दौरान कई चीजें करना और देखना पसंद करेंगी. जेटर ने कहा, "सबसे पहले तो मैं अपने लिए एक साड़ी खरीदूंगी. साड़ी में यहां की महिलाएं शानदार दिखती हैं. मैं साड़ी पहनकर यहां की संस्कृति का हिस्सा बनना चाहती हूं. उसके बाद मैं ताज महल जाना चाहती हूं."