ETV Bharat / sports

कैमरून नूरी ने जीता इंडियन वेल्स पुरुष एकल का खिताब - खेल समाचार

ग्रेट ब्रिटेन के कैमरून नूरी ने सोमवार को जॉर्जिया के निकोल्ज बासीलैशविली को 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर यहां परिबास ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया.

Indian Wells  Cameron Nouri wins Indian Wells  कैमरून नूरी  इंडियन वेल्स पुरुष एकल  परिबास ओपन  Sports News in Hindi  खेल समाचार  इंडियन वेल्स
Indian Wells Men
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 7:00 AM IST

इंडियन वेल्स: वर्ल्ड नंबर 26 खिलाड़ी और ग्रेट ब्रिटेन के कैमरून नूरी ने सोमवार को जॉर्जिया के निकोल्ज बासीलैशविली को 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर यहां परिबास ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया.

नूरी ने 29वीं सीड के खिलाड़ी के खिलाफ 10 विनर्स लगाए, जबकि 25 बेजां भूलें की. नूरी परिबास ओपन जीतने वाले पहले ब्रिटिश के खिलाड़ी बने. नूरी ने कहा, मेरे लिए यह थोड़ा असहज रहा. क्योंकि यहां काफी हवा चल रही थी. निकोल्ज ने मेरे खिलाफ काफी विनर्स लगाए.

यह भी पढ़ें: फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने किया BCCI और खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा

उन्होंने कहा, वह लगातार विनर्स लगा रहे थे. दूसरे सेट में जब गेम 5-4 था तो मैने कुछ बड़े शॉट्स लगाए फिर मेरा आत्मविश्वास लौटा. नूरी ने कहा, मैं अपने टेनिस का काफी आनंद ले रहा हूं. मेरे लिए कोर्ट में जाना और कंपीट करना एक बड़ा क्षण रहा.

यह भी पढ़ें: लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 5 दिसंबर से होगी

उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि मैंने काफी सरलता से इस अवसर को संभाला. मुझे लग रहा है कि मैं इस साल अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. मैंने इससे पहले काफी फाइनल हारे हैं पर यह जीत कर मुझे काफी अच्छा लग रहा है.

इंडियन वेल्स: वर्ल्ड नंबर 26 खिलाड़ी और ग्रेट ब्रिटेन के कैमरून नूरी ने सोमवार को जॉर्जिया के निकोल्ज बासीलैशविली को 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर यहां परिबास ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया.

नूरी ने 29वीं सीड के खिलाड़ी के खिलाफ 10 विनर्स लगाए, जबकि 25 बेजां भूलें की. नूरी परिबास ओपन जीतने वाले पहले ब्रिटिश के खिलाड़ी बने. नूरी ने कहा, मेरे लिए यह थोड़ा असहज रहा. क्योंकि यहां काफी हवा चल रही थी. निकोल्ज ने मेरे खिलाफ काफी विनर्स लगाए.

यह भी पढ़ें: फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने किया BCCI और खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा

उन्होंने कहा, वह लगातार विनर्स लगा रहे थे. दूसरे सेट में जब गेम 5-4 था तो मैने कुछ बड़े शॉट्स लगाए फिर मेरा आत्मविश्वास लौटा. नूरी ने कहा, मैं अपने टेनिस का काफी आनंद ले रहा हूं. मेरे लिए कोर्ट में जाना और कंपीट करना एक बड़ा क्षण रहा.

यह भी पढ़ें: लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 5 दिसंबर से होगी

उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि मैंने काफी सरलता से इस अवसर को संभाला. मुझे लग रहा है कि मैं इस साल अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. मैंने इससे पहले काफी फाइनल हारे हैं पर यह जीत कर मुझे काफी अच्छा लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.