ETV Bharat / sports

Byju's ने लियोनल मेसी को बनाया ब्रांड एम्बेसडर - लियोनेल मेस्सी समाचार

बायजू (Byju's) ने लियोनेल मेसी को सोशल कॉज से संबंधित अपनी विंग ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ (BYJU’S Education For All) का पहला वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

Byjus names Lionel Messi as the brand ambassador  Lionel Messi  BYJUS Education For All  messi brand ambassador of BYJUs  Lionel Messi as BJYUs brand ambassador  byjus brand ambassador 2022  lionel messi as edtech brand ambassador  lionel messi news  byjus news  बायजू ने मेसी को ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित  लियोनेल मेसी  बायजू के मेस्सी ब्रांड एंबेसडर  लियोनेल मेस्सी बायजू के ब्रांड एंबेसडर के रूप में  बायजू ब्रांड एंबेसडर 2022  एडटेक ब्रांड एंबेसडर के रूप में लियोनेल मेस्सी  लियोनेल मेस्सी समाचार  बायजू न्यूज
Lionel Messi
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 12:26 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 12:34 PM IST

नई दिल्ली : शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू (Byju's) ने अपनी सामाजिक प्रभाव इकाई ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ (BYJU’S Education For All) के लिए जानेमाने फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) को पहला वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. बायजू ने कहा कि अर्जेन्टीना की फुटबॉल टीम के कैप्टन मेसी ने शिक्षा में समानता को बढ़ावा देने के लिए बायजू के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

बायजू की सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ ने कहा, लियोनल मेसी को हमारे वैश्विक एम्बेसडर के रूप में अपने साथ पाकर हम उत्साहित हैं और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. वह भी जमीनी स्तर से उठ सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बने हैं. बायजू एजुकेशन फॉर ऑल (ईएफए) करीब 55 लाख बच्चों को इसी तरह का अवसर देना चाहता है. मानवीय क्षमता की शक्ति को मेसी से ज्यादा बेहतर तरीके से कौन प्रदर्शित कर सकता है.

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 : फुटबॉल का महासंग्राम जानिए किन स्टेडियम में होंगे मैच

बायजू और मेसी के बीच समझौता होने से इस कंपनी की विदेशों तक पहचान बन जाएगी क्योंकि फुटबॉल के दुनियाभर में लगभग 3.5 अरब प्रशंसक हैं, वहीं लियोनल मेसी के सोशल मीडिया पर करीब 45 करोड़ फॉलोवर हैं. मेसी ने कहा, उच्च गुणवत्ता की शिक्षा जिंदगियां बदल देती है और बायजू ने तो दुनियाभर के लाखों छात्रों के करियर पथ को ही बदल दिया है. आशा है कि मैं युवाओं को प्रेरित करूंगा.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली : शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू (Byju's) ने अपनी सामाजिक प्रभाव इकाई ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ (BYJU’S Education For All) के लिए जानेमाने फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) को पहला वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. बायजू ने कहा कि अर्जेन्टीना की फुटबॉल टीम के कैप्टन मेसी ने शिक्षा में समानता को बढ़ावा देने के लिए बायजू के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

बायजू की सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ ने कहा, लियोनल मेसी को हमारे वैश्विक एम्बेसडर के रूप में अपने साथ पाकर हम उत्साहित हैं और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. वह भी जमीनी स्तर से उठ सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बने हैं. बायजू एजुकेशन फॉर ऑल (ईएफए) करीब 55 लाख बच्चों को इसी तरह का अवसर देना चाहता है. मानवीय क्षमता की शक्ति को मेसी से ज्यादा बेहतर तरीके से कौन प्रदर्शित कर सकता है.

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 : फुटबॉल का महासंग्राम जानिए किन स्टेडियम में होंगे मैच

बायजू और मेसी के बीच समझौता होने से इस कंपनी की विदेशों तक पहचान बन जाएगी क्योंकि फुटबॉल के दुनियाभर में लगभग 3.5 अरब प्रशंसक हैं, वहीं लियोनल मेसी के सोशल मीडिया पर करीब 45 करोड़ फॉलोवर हैं. मेसी ने कहा, उच्च गुणवत्ता की शिक्षा जिंदगियां बदल देती है और बायजू ने तो दुनियाभर के लाखों छात्रों के करियर पथ को ही बदल दिया है. आशा है कि मैं युवाओं को प्रेरित करूंगा.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Nov 4, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.