ETV Bharat / sports

BWF World Championships, सात्विक और चिराग ने पुरुष युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया

भारतीय जोड़ी ने मौजूदा चैंपियन जापानी जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 24-22, 15-21, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

BWF World Championships 2022  Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty  Satwik and Chirag confirm India s first medal  Takuro Hoki and Yugo Kobayashi  बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप  सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी  चिराग शेट्टी  ताकुरो होकी  यूगो कोबायाशी
BWF World Championships
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 12:01 PM IST

टोक्यो: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की स्टार भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जीतकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championships) में अपना पहला पदक पक्का किया. स्टार भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में विश्व में दूसरे नंबर की जापानी जोड़ी ताकुरो होकी (Takuro Hoki) और यूगो कोबायाशी (Yugo Kobayashi) को हराया.

इस माह के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली विश्व में सातवें नंबर की भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करके खिताब की प्रबल दावेदार और मौजूदा चैंपियन जापानी जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 24-22, 15-21, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही पहली बार विश्व चैंपियनशिप में अपने लिए पदक सुनिश्चित किया.

यह भारत का विश्व चैंपियनशिप में युगल में दूसरा पदक है. इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 2011 में महिला युगल में पदक जीता था. इससे पहले एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला का विजय अभियान तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी से पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ समाप्त हो गया.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिकी ओपन नुमाइशी मैच में खेले गॉफ, नडाल और इगा

गैरवरीय भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की तीसरी वरीय जोड़ी से 30 मिनट से भी कम समय में 8-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी ने इससे पहले दूसरे दौर में डेनमार्क के आठवीं वरीयता प्राप्त किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन को हराया था.

टोक्यो: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की स्टार भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जीतकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championships) में अपना पहला पदक पक्का किया. स्टार भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में विश्व में दूसरे नंबर की जापानी जोड़ी ताकुरो होकी (Takuro Hoki) और यूगो कोबायाशी (Yugo Kobayashi) को हराया.

इस माह के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली विश्व में सातवें नंबर की भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करके खिताब की प्रबल दावेदार और मौजूदा चैंपियन जापानी जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 24-22, 15-21, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही पहली बार विश्व चैंपियनशिप में अपने लिए पदक सुनिश्चित किया.

यह भारत का विश्व चैंपियनशिप में युगल में दूसरा पदक है. इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 2011 में महिला युगल में पदक जीता था. इससे पहले एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला का विजय अभियान तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी से पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ समाप्त हो गया.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिकी ओपन नुमाइशी मैच में खेले गॉफ, नडाल और इगा

गैरवरीय भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की तीसरी वरीय जोड़ी से 30 मिनट से भी कम समय में 8-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी ने इससे पहले दूसरे दौर में डेनमार्क के आठवीं वरीयता प्राप्त किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन को हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.