ETV Bharat / sports

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप : बृजेश यादव ने की जीत के साथ शानदार शुरुआत

भारत के 81 किग्रा के मुक्केबाज बृजेश यादव ने रूस के एकातेरिनबर्ग में जारी एआईबीए मेन्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पहले दौर में पोलैंड के मालेयुज गोइंस्की को 5-0 से आसानी से हरा दिया.

Brijesh Yadav
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:14 AM IST

एकातेरिनबर्ग (रूस): इंडिया ओपन में रजत पदक जीतने वाले भारत के बृजेश यादव (81 किग्रा) ने जारी एआईबीए मेन्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मंगलवार को एक शानदार जीत के साथ शुरुआत की. यादव ने धीमी शुरुआत के बावजूद पहले दौर में पोलैंड के मालेयुज गोइंस्की को 5-0 से हराया.

जीत के बाद बृजेश ने कहा,"मैं थोड़ा स्लो था लेकिन दूसरे राउंड तक जाते-जाते मैंने लय हासिल कर ली और जीत हासिल की. अब मुझे दूसरे दौर के मुकाबले का इंतजार है."

बृजेश यादव vs मालेयुज गोइंस्की
बृजेश यादव vs मालेयुज गोइंस्की

जुलाई में थाईलैंड में आयोजित थाईलैंड ओपन में बृजेश ने रजत पदक जीता था. अब दूसरे दौर में वो तुर्की के बेराम मल्कान से भिड़ेंगे.

बृजेश का मुकाबला दूसरे दिन हुआ जबकि तीसरे दिन भारत का कोई मुक्केबाज रिंग में नहीं उतर रहा है. गुरुवार को इंडिया ओपन के पूर्व चैम्पियन मनीष कौशिक (63 किग्रा) रिंग में उतरेंगे. उनके सामने किर्गिस्तान के कादेरबेक उलुलू होंगे.

ट्वीट
ट्वीट

अमित पंघल (52 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) और आशीष कुमार (75 किग्रा) को सीड मिली है और कुल चार मुक्केबाजों को पहले राउंड में बाई मिला है.

हैम्बर्ग में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप के बीते संस्करण में भारत की ओर से गौरव विधुड़ी ने एकमात्र पदक जीता था. अब इस बार भारत अपने पदकों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करेगा. इस चैम्पियनशिप में 89 देशों के कुल 488 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं.

एकातेरिनबर्ग (रूस): इंडिया ओपन में रजत पदक जीतने वाले भारत के बृजेश यादव (81 किग्रा) ने जारी एआईबीए मेन्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मंगलवार को एक शानदार जीत के साथ शुरुआत की. यादव ने धीमी शुरुआत के बावजूद पहले दौर में पोलैंड के मालेयुज गोइंस्की को 5-0 से हराया.

जीत के बाद बृजेश ने कहा,"मैं थोड़ा स्लो था लेकिन दूसरे राउंड तक जाते-जाते मैंने लय हासिल कर ली और जीत हासिल की. अब मुझे दूसरे दौर के मुकाबले का इंतजार है."

बृजेश यादव vs मालेयुज गोइंस्की
बृजेश यादव vs मालेयुज गोइंस्की

जुलाई में थाईलैंड में आयोजित थाईलैंड ओपन में बृजेश ने रजत पदक जीता था. अब दूसरे दौर में वो तुर्की के बेराम मल्कान से भिड़ेंगे.

बृजेश का मुकाबला दूसरे दिन हुआ जबकि तीसरे दिन भारत का कोई मुक्केबाज रिंग में नहीं उतर रहा है. गुरुवार को इंडिया ओपन के पूर्व चैम्पियन मनीष कौशिक (63 किग्रा) रिंग में उतरेंगे. उनके सामने किर्गिस्तान के कादेरबेक उलुलू होंगे.

ट्वीट
ट्वीट

अमित पंघल (52 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) और आशीष कुमार (75 किग्रा) को सीड मिली है और कुल चार मुक्केबाजों को पहले राउंड में बाई मिला है.

हैम्बर्ग में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप के बीते संस्करण में भारत की ओर से गौरव विधुड़ी ने एकमात्र पदक जीता था. अब इस बार भारत अपने पदकों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करेगा. इस चैम्पियनशिप में 89 देशों के कुल 488 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं.

Intro:Body:

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप : बृजेश यादव ने की जीत के साथ शानदार शुरुआत



 



भारत के 81 किग्रा के मुक्केबाज बृजेश यादव ने रूस के एकातेरिनबर्ग में जारी एआईबीए मेन्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पहले दौर में पोलैंड के मालेयुज गोइंस्की को 5-0 से आसानी से हरा दिया.





एकातेरिनबर्ग (रूस): इंडिया ओपन में रजत पदक जीतने वाले भारत के बृजेश यादव (81 किग्रा) ने जारी एआईबीए मेन्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मंगलवार को एक शानदार जीत के साथ शुरुआत की. यादव ने धीमी शुरुआत के बावजूद पहले दौर में पोलैंड के मालेयुज गोइंस्की को 5-0 से हराया.



जीत के बाद बृजेश ने कहा,"मैं थोड़ा स्लो था लेकिन दूसरे राउंड तक जाते-जाते मैंने लय हासिल कर ली और जीत हासिल की. अब मुझे दूसरे दौर के मुकाबले का इंतजार है."



जुलाई में थाईलैंड में आयोजित थाईलैंड ओपन में बृजेश ने रजत पदक जीता था. अब दूसरे दौर में वो तुर्की के बेराम मल्कान से भिड़ेंगे.



बृजेश का मुकाबला दूसरे दिन हुआ जबकि तीसरे दिन भारत का कोई मुक्केबाज रिंग में नहीं उतर रहा है. गुरुवार को इंडिया ओपन के पूर्व चैम्पियन मनीष कौशिक (63 किग्रा) रिंग में उतरेंगे. उनके सामने किर्गिस्तान के कादेरबेक उलुलू होंगे.



अमित पंघल (52 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) और आशीष कुमार (75 किग्रा) को सीड मिली है और कुल चार मुक्केबाजों को पहले राउंड में बाई मिला है.



हैम्बर्ग में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप के बीते संस्करण में भारत की ओर से गौरव विधुड़ी ने एकमात्र पदक जीता था. अब इस बार भारत अपने पदकों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करेगा. इस चैम्पियनशिप में 89 देशों के कुल 488 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 4:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.