ETV Bharat / sports

ब्राजील ग्रांप्री-2020 के आयोजन स्थल में बदलाव, जानिए कहां होगी रेस - फॉर्मूला-1 रेस

साल 1990 से साओ पाउलो में फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन करते आ रहे ब्राजील ने ब्राजील ग्रांप्री-2020 रेस के आयोजन स्थल में बदलाव किया है. अगले साल इस फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन रियो डी जनेरियो में किया जाएगा.

ब्राजील ग्रांप्री
author img

By

Published : May 9, 2019, 10:51 PM IST

रियो डी जनेरियो: ब्राजील के रियो डी जनेरियो में अगले साल ब्राजील ग्रांप्री-2020 फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन किया जाएगा. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

गौरतलब है ब्राजील में साओ पाउलो ही 1990 के बाद से फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन करता आ रहा है. लेकिन अब रियो डी जनेरियो में भी इस रेस का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा कि 2020 में होने वाले ब्राजील ग्रांप्री रेस के लिए नए सर्किट का निर्माण किया जाएगा.

ब्राजील ग्रांप्री
ब्राजील ग्रांप्री

राष्ट्रपति ने रियो में सेना समारोह के एक कार्यक्रम के दौरान कहा,"नए सर्किट के निर्माण में कम से कम छह से सात महीने का समय लगेगा." उन्होंने साथ ही कहा कि जनता के पैसों के बिना ही नए ट्रैक का निर्माण किया जाएगा.

राष्ट्रपति बोलसोनारो ने इस दौरान नए ट्रैक के निमार्ण को लेकर एक समझौता पर भी हस्ताक्षर किया. जिस जगह पर नए सर्किट का निर्माण किया जाएगा, उस स्थान को पहले भी रियो ओलंकिप के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है.

आपको बता दें ब्राजील, दक्षिण अमेरिका का एकमात्र ऐसा देश है, जो ग्रांप्री रेसों का आयोजन करता है.

रियो डी जनेरियो: ब्राजील के रियो डी जनेरियो में अगले साल ब्राजील ग्रांप्री-2020 फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन किया जाएगा. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

गौरतलब है ब्राजील में साओ पाउलो ही 1990 के बाद से फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन करता आ रहा है. लेकिन अब रियो डी जनेरियो में भी इस रेस का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा कि 2020 में होने वाले ब्राजील ग्रांप्री रेस के लिए नए सर्किट का निर्माण किया जाएगा.

ब्राजील ग्रांप्री
ब्राजील ग्रांप्री

राष्ट्रपति ने रियो में सेना समारोह के एक कार्यक्रम के दौरान कहा,"नए सर्किट के निर्माण में कम से कम छह से सात महीने का समय लगेगा." उन्होंने साथ ही कहा कि जनता के पैसों के बिना ही नए ट्रैक का निर्माण किया जाएगा.

राष्ट्रपति बोलसोनारो ने इस दौरान नए ट्रैक के निमार्ण को लेकर एक समझौता पर भी हस्ताक्षर किया. जिस जगह पर नए सर्किट का निर्माण किया जाएगा, उस स्थान को पहले भी रियो ओलंकिप के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है.

आपको बता दें ब्राजील, दक्षिण अमेरिका का एकमात्र ऐसा देश है, जो ग्रांप्री रेसों का आयोजन करता है.

Intro:Body:

 ब्राजील ग्रांप्री-2020 के आयोजन स्थल में बदलाव, जानिए कहां होगी रेस



 



साल1990 के बाद से साओ पाउलो में फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन करते आ रहे ब्राजील ने ब्राजील ग्रांप्री-2020 रेस के आयोजन स्थल में बदलाव किया है. अगले साल इस फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन रियो डी जनेरियो में किया जाएगा.



रियो डी जनेरियो: ब्राजील के रियो डी जनेरियो में अगले साल ब्राजील ग्रांप्री-2020 फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन किया जाएगा. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.



गौरतलब है ब्राजील में साओ पाउलो ही 1990 के बाद से फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन करता आ रहा है. लेकिन अब रियो डी जनेरियो में भी इस रेस का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा कि 2020 में होने वाले ब्राजील ग्रांप्री रेस के लिए नए सर्किट का निर्माण किया जाएगा.



राष्ट्रपति ने रियो में सेना समारोह के एक कार्यक्रम के दौरान कहा,"नए सर्किट के निर्माण में कम से कम छह से सात महीने का समय लगेगा." उन्होंने साथ ही कहा कि जनता के पैसों के बिना ही नए ट्रैक का निर्माण किया जाएगा.



राष्ट्रपति बोलसोनारो ने इस दौरान नए ट्रैक के निमार्ण को लेकर एक समझौता पर भी हस्ताक्षर किया. जिस जगह पर नए सर्किट का निर्माण किया जाएगा, उस स्थान को पहले भी रियो ओलंकिप के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है.



आपको बता दें ब्राजील, दक्षिण अमेरिका का एकमात्र ऐसा देश है, जो ग्रांप्री रेसों का आयोजन करता है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.