ETV Bharat / sports

Ronaldinho Kolkata visit : ब्राजील के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो करेंगे भारत का दौरा, दुर्गा पूजा में लेंगे हिस्सा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 8:39 PM IST

Ronaldinho Kolkata visit : दो बार के 'बैलन डी' विजेता, रोनाल्डिन्हो अगले महीने अक्टूबर में कोलकाता का दौरा करेंगे. उनकी कोलकाता में में तीन दिन रहने की उम्मीद है. इस दौरान वह कोलकाता और आस पास के शहरों के कईं कार्यक्रमों में भाग लेंगे

ronaldinho will visit kolkata in october
रोनाल्डिन्हो गौचो

नई दिल्ली : ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो गौचो, दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर कोलकाता का दौरा करेंगे. वह 16 से 18 अक्टूबर तक कोलकाता में रहेंगे. इस दौरान गौचो कई पूजा पंडालों का उदघाटन करेंगे. खेल प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने गुरुवार को ईटीवी भारत को बताया कि, महान फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो की एक चैरिटी मैच भी खेलने की संभावना है. वह कतर में 2022 फीफा विश्व कप के विजेता लियोनेल मेसी की प्रतिमा का भी उद्घाटन करेंगे.

दो बार के 'बैलन डी' विजेता, रोनाल्डिन्हो कुछ बैठकों और अभिनंदन कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनके कोलकाता के ही पास के शहर, रिशरा का दौरा करने की भी उम्मीद है. रोनाल्डिन्हों को कोलकाता बुलाने वाली अधिकारी सतद्रु दत्ता ने इससे पहले माराडोना, पेले और काफू सहित फुटबॉल के दिग्गजों को शहर में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. खबर के मुताबिक इसके बाद वह बांग्लादेश का भी दौरा करेंगे.

रोनाल्डिन्हो को खेल से संन्यास लिए हुए लगभग पांच साल हो गए हैं. वह 2002 में ब्राजील की विश्व कप जीत के सूत्रधारों में से एक थे. फिर भी, गेंद को पास करने की उनकी क्षमता दुनिया भर के प्रशंसकों के जहन में अभी भी ताजा है. रोनाल्डिन्हों की कईं अकेडमी भी हैं. विशेष रूप से, भारत में उनकी कोलकाता के राजारहाट में R10 अकेडमी हैं. जिसमें सैंकड़ो बच्चे फुटबॉल का प्रशिक्षण लेते हैं.

ये भी पढ़ें : Asian Games 2023: भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 1-0 से दी मात, कप्तान सुनील ने दागा बेहतरीन गोल

नई दिल्ली : ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो गौचो, दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर कोलकाता का दौरा करेंगे. वह 16 से 18 अक्टूबर तक कोलकाता में रहेंगे. इस दौरान गौचो कई पूजा पंडालों का उदघाटन करेंगे. खेल प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने गुरुवार को ईटीवी भारत को बताया कि, महान फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो की एक चैरिटी मैच भी खेलने की संभावना है. वह कतर में 2022 फीफा विश्व कप के विजेता लियोनेल मेसी की प्रतिमा का भी उद्घाटन करेंगे.

दो बार के 'बैलन डी' विजेता, रोनाल्डिन्हो कुछ बैठकों और अभिनंदन कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनके कोलकाता के ही पास के शहर, रिशरा का दौरा करने की भी उम्मीद है. रोनाल्डिन्हों को कोलकाता बुलाने वाली अधिकारी सतद्रु दत्ता ने इससे पहले माराडोना, पेले और काफू सहित फुटबॉल के दिग्गजों को शहर में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. खबर के मुताबिक इसके बाद वह बांग्लादेश का भी दौरा करेंगे.

रोनाल्डिन्हो को खेल से संन्यास लिए हुए लगभग पांच साल हो गए हैं. वह 2002 में ब्राजील की विश्व कप जीत के सूत्रधारों में से एक थे. फिर भी, गेंद को पास करने की उनकी क्षमता दुनिया भर के प्रशंसकों के जहन में अभी भी ताजा है. रोनाल्डिन्हों की कईं अकेडमी भी हैं. विशेष रूप से, भारत में उनकी कोलकाता के राजारहाट में R10 अकेडमी हैं. जिसमें सैंकड़ो बच्चे फुटबॉल का प्रशिक्षण लेते हैं.

ये भी पढ़ें : Asian Games 2023: भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 1-0 से दी मात, कप्तान सुनील ने दागा बेहतरीन गोल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.