ETV Bharat / sports

बॉक्सिंग कोच धर्मेद्र का दूसरा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 3:00 PM IST

बॉक्सिंग कोच धर्मेद्र यादव का दूसरा कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है जिस कारण उन्हें इस्तांबुल में एक सप्ताह और रूकना होगा.

Boxing Coach Dharmendra Yadav
Boxing Coach Dharmendra Yadav

नई दिल्ली: पांच पुरुष मुक्केबाज सहित अन्य सात सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इस बीच राहत की बात ये है और ये सभी लोग तुर्की से बुधवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं.

भारतीय टीम के एक सदस्य ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "कोरोना प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी के बावजूद हम इससे संक्रमित हुए. भले ही हल्का लक्षण था लेकिन इसके कारण हमें अगले कुछ समय के लिए बाहर रहना होगा."

13 सदस्यीय भारतीय टीम इस महीने टूर्नामेंट के लिए तुर्की गई थी. एक सप्ताह तक चले इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से निखत जरीन (51 किग्रा) और गौरव सोलंकी (57 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत मुझे मेरे शुरुआती दिनों की याद दिलाते हैं: वीरेंद्र सहवाग

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन गौरव की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई. वापस भारत लौटने पर मुक्केबाजों में पटियाला स्थित राष्ट्रीय इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोटर्स में राष्ट्रीय शिविर में जाना था लेकिन हो सकता है इन्हें आईसोलेशन में रहना पड़े.

एक मुक्केबाज ने कहा, "इसमें शक है कि हमें वहां जाकर तुरंत ट्रेनिंग करने की इजाजत दी जाएगी या नहीं."

नई दिल्ली: पांच पुरुष मुक्केबाज सहित अन्य सात सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इस बीच राहत की बात ये है और ये सभी लोग तुर्की से बुधवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं.

भारतीय टीम के एक सदस्य ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "कोरोना प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी के बावजूद हम इससे संक्रमित हुए. भले ही हल्का लक्षण था लेकिन इसके कारण हमें अगले कुछ समय के लिए बाहर रहना होगा."

13 सदस्यीय भारतीय टीम इस महीने टूर्नामेंट के लिए तुर्की गई थी. एक सप्ताह तक चले इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से निखत जरीन (51 किग्रा) और गौरव सोलंकी (57 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत मुझे मेरे शुरुआती दिनों की याद दिलाते हैं: वीरेंद्र सहवाग

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन गौरव की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई. वापस भारत लौटने पर मुक्केबाजों में पटियाला स्थित राष्ट्रीय इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोटर्स में राष्ट्रीय शिविर में जाना था लेकिन हो सकता है इन्हें आईसोलेशन में रहना पड़े.

एक मुक्केबाज ने कहा, "इसमें शक है कि हमें वहां जाकर तुरंत ट्रेनिंग करने की इजाजत दी जाएगी या नहीं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.