ETV Bharat / sports

Formula-1 : बोटास ने जीती रूस ग्रां प्री, हेमिल्टन तीसरे नंबर पर - Charles Lecrec

रूस ग्रां प्री में मर्सिडीज टीम के चालक वाल्टेरी बोटास ने पहला, रेड बुल के मैक्स वरस्टापेन दूसरा और लुइस हेमिल्टन ने तीसरा स्थान हासिल किया.

बोटास
बोटास
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 11:08 PM IST

सोचि: मर्सिडीज टीम के चालक वाल्टेरी बोटास ने रविवार को यहां रूस ग्रां प्री रेस जीत ली, जोकि 2020 सीजन की उनकी ये दूसरी जीत है. बोटास के मर्सिडीज टीम साथी और अंकालिका में शीर्ष पर चल रहे लुइस हेमिल्टन को 10 सेकेंड के पेनाल्टी के कारण तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

रेड बुल के मैक्स वरस्टापेन दूसरे स्थान पर रहे. रेड बुल की टीम ने सोचि में पहली बार पोडियम हासिल की है.

हेमिल्टन ने पोल पोजीशन से रेस की शुरुआत की और उनकी नजरें जर्मनी के महान चालक माइकल शूमाकर के 91 रेस जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर लगी हुई थी.

मर्सिडीज टीम के चालक वाल्टेरी बोटास
मर्सिडीज टीम के चालक वाल्टेरी बोटास

हालांकि, अभ्यास की शुरुआत के दौरान उन्होंने अपने लैप पर नियमों का उल्लंघन किया, जिसके कारण रेस के बीच में ही उन पर 10 सेकेंड का पेनाल्टी लगाया गया. पेनाल्टी के बाद वो 11वें नंबर पर खिसक गए, जिसके कारण उन्हें रेस खत्म होने के बाद तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

रेसिंग प्वाइंट के सर्जियो पेरेज चौथे और रेनॉल्ट के डेनियल रिकाडरे पांचवें नंबर पर रहे. उनके अलावा फेरारी के चार्ल्स लेकरेक को छठा स्थान मिला.

लुइस हेमिल्टन
लुइस हेमिल्टन

हेमिल्टन ने शनिवार को रूस ग्रां प्री की क्वॉलिफाइंग रेस में पोल पोजीशन हासिल किया था. ये हेमिल्टन का 96वां पोल पोजीशन रहा.

सोचि: मर्सिडीज टीम के चालक वाल्टेरी बोटास ने रविवार को यहां रूस ग्रां प्री रेस जीत ली, जोकि 2020 सीजन की उनकी ये दूसरी जीत है. बोटास के मर्सिडीज टीम साथी और अंकालिका में शीर्ष पर चल रहे लुइस हेमिल्टन को 10 सेकेंड के पेनाल्टी के कारण तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

रेड बुल के मैक्स वरस्टापेन दूसरे स्थान पर रहे. रेड बुल की टीम ने सोचि में पहली बार पोडियम हासिल की है.

हेमिल्टन ने पोल पोजीशन से रेस की शुरुआत की और उनकी नजरें जर्मनी के महान चालक माइकल शूमाकर के 91 रेस जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर लगी हुई थी.

मर्सिडीज टीम के चालक वाल्टेरी बोटास
मर्सिडीज टीम के चालक वाल्टेरी बोटास

हालांकि, अभ्यास की शुरुआत के दौरान उन्होंने अपने लैप पर नियमों का उल्लंघन किया, जिसके कारण रेस के बीच में ही उन पर 10 सेकेंड का पेनाल्टी लगाया गया. पेनाल्टी के बाद वो 11वें नंबर पर खिसक गए, जिसके कारण उन्हें रेस खत्म होने के बाद तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

रेसिंग प्वाइंट के सर्जियो पेरेज चौथे और रेनॉल्ट के डेनियल रिकाडरे पांचवें नंबर पर रहे. उनके अलावा फेरारी के चार्ल्स लेकरेक को छठा स्थान मिला.

लुइस हेमिल्टन
लुइस हेमिल्टन

हेमिल्टन ने शनिवार को रूस ग्रां प्री की क्वॉलिफाइंग रेस में पोल पोजीशन हासिल किया था. ये हेमिल्टन का 96वां पोल पोजीशन रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.