नैरोबी: भारत के गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा ने कीनिया सावान्नाह क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के कट में प्रवेश कर लिया है.
वहीं छह बर्डी लगाने के बावजूद एसएसपी चौरसिया कट में जगह बनाने से चूक गए.
यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics
कतर मास्टर्स में दूसरे स्थान पर रहे भुल्लर ने चार बर्डी और एक ईगल लगाते हुए पांच अंडर जबकि शर्मा ने छह अंडर स्कोर किया. शर्मा ने छह बर्डी लगाये और दो बोगी, एक डबल बोगी किये.
दक्षिण अफ्रीका के डेनियल वान टोंडेर ने एक स्ट्रोक की एकल बढत बना ली है.