नई दिल्ली : शुक्रवार को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने आईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप 2023 के लिए शुभंकर 'वीरा' का अनावरण किया. चैंपियनशिप 15 से 26 मार्च तक इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी. केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह की उपस्थिति में शुभंकर वीरा का अनावरण किया गया जिसका नाम चीता है. शुभंकर वीरा शक्ति, वीरता, शौर्य और साहस का प्रतीक है.
चीता दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर है जो अपनी गति के लिए जाना जाता है. शक्ति और साहस का प्रतीक वीरा महिला मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करता है. बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बीएफआई देश भर के युवा मुक्केबाजों और कोचों को यहां लाने की पूरी कोशिश करेगा. टूर्नामेंट में दुनिया के दिग्गज मुक्केबाजों से सीखने का मौका मिलेगा. सिंह ने कहा, 'अनुराग सिंह ठाकुर यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि भारत खेल की दुनिया में एक ताकत बने. बॉक्सिंग उस बड़े उद्देश्य में अपना योगदान देने की कोशिश कर रहा है. .
बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल विजेता नीतू घनघास भी 48 किग्रा वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. मनीषा मौन 57 किग्रा फेदरवेट वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. मनीषा ने विश्व चैंपियनशिप 2022 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता जैसमीन लैंबोरिया 2022 संस्करण में क्वार्टर फाइनलिस्ट रही हैं. सनामाचा चानू 70 किग्रा और प्रीति 54 किग्रा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. प्रीति ने 2022 एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था जबकि सनमचा 2021 यूथ वर्ल्ड चैंपियन हैं और हाल ही में अपनी श्रेणी में नेशनल चैंपियन बनी हैं.
स्वीटी बूरा 81 किग्रा भार वर्ग में भाग लेंगी. बूरा ने दक्षिण कोरिया में 2014 विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. वो मौजूदा एशियाई और राष्ट्रीय चैंपियन हैं.
यूथ वर्ल्ड चैंपियन साक्षी चौधरी (52 किग्रा) और शशि चोपड़ा (63 किग्रा) 2019 दक्षिण एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा) के साथ विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं. 81 किग्रा+ हैवीवेट वर्ग में भारत की मेडल की उम्मीद मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन नूपुर श्योराण से होगी. चैंपियनशिप में 74 देशों के 12 भारतीयों सहित कुल 350 मुक्केबाजों ने अब तक पंजीकरण कराया है.
BFI Reveals Mascot : 'वीरा' है महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का शुभंकर, 15 मार्च से होगा आगाज - विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 मस्कट वीरा
आठ ओलंपिक पदक विजेताओं सहित मुक्केबाजी की दुनिया के बड़े नाम इस टूर्नामेंट में खिताब के लिए लड़ेंगे. महिला विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी भारत रिकॉर्ड तीसरी बार करेगा. टोक्यो 2020 ब्रॉन्ज मेडल विजेता, लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) के नाम अब तक दो विश्व चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडल हैं. निकहत 50 किग्रा भारवर्ग में अपना खिताब बचान का प्रयास करेंगी. जरीन इस्तांबुल, तुर्की में आयोजित 2022 IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चैंपियन बनीं थीं.
नई दिल्ली : शुक्रवार को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने आईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप 2023 के लिए शुभंकर 'वीरा' का अनावरण किया. चैंपियनशिप 15 से 26 मार्च तक इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी. केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह की उपस्थिति में शुभंकर वीरा का अनावरण किया गया जिसका नाम चीता है. शुभंकर वीरा शक्ति, वीरता, शौर्य और साहस का प्रतीक है.
चीता दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर है जो अपनी गति के लिए जाना जाता है. शक्ति और साहस का प्रतीक वीरा महिला मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करता है. बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बीएफआई देश भर के युवा मुक्केबाजों और कोचों को यहां लाने की पूरी कोशिश करेगा. टूर्नामेंट में दुनिया के दिग्गज मुक्केबाजों से सीखने का मौका मिलेगा. सिंह ने कहा, 'अनुराग सिंह ठाकुर यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि भारत खेल की दुनिया में एक ताकत बने. बॉक्सिंग उस बड़े उद्देश्य में अपना योगदान देने की कोशिश कर रहा है. .
बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल विजेता नीतू घनघास भी 48 किग्रा वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. मनीषा मौन 57 किग्रा फेदरवेट वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. मनीषा ने विश्व चैंपियनशिप 2022 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता जैसमीन लैंबोरिया 2022 संस्करण में क्वार्टर फाइनलिस्ट रही हैं. सनामाचा चानू 70 किग्रा और प्रीति 54 किग्रा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. प्रीति ने 2022 एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था जबकि सनमचा 2021 यूथ वर्ल्ड चैंपियन हैं और हाल ही में अपनी श्रेणी में नेशनल चैंपियन बनी हैं.
स्वीटी बूरा 81 किग्रा भार वर्ग में भाग लेंगी. बूरा ने दक्षिण कोरिया में 2014 विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. वो मौजूदा एशियाई और राष्ट्रीय चैंपियन हैं.
यूथ वर्ल्ड चैंपियन साक्षी चौधरी (52 किग्रा) और शशि चोपड़ा (63 किग्रा) 2019 दक्षिण एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा) के साथ विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं. 81 किग्रा+ हैवीवेट वर्ग में भारत की मेडल की उम्मीद मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन नूपुर श्योराण से होगी. चैंपियनशिप में 74 देशों के 12 भारतीयों सहित कुल 350 मुक्केबाजों ने अब तक पंजीकरण कराया है.