ETV Bharat / sports

BFI कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग की शुरूआत के लिए तैयार, साई से कर रही है चर्चा - BFI कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग

BFI के महासचिव जय कोली ने शुक्रवार को कहा, "SOP में कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग की मनाही है इसलिए मुक्केबाज अभी तक निजी तौर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं. वहां जो मुक्केबाज रह रहे हैं वो किसी से मिल नहीं रहे हैं, इसलिए ये सुरक्षित होगा."

BFI is All set for contact training, and in talk with SAI
BFI is All set for contact training, and in talk with SAI
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 12:07 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (NIS) में सीमित तरीके से कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग की शुरुआत को लेकर चर्चा कर रही है. यहां भारत के कई मुक्केबाज बिना किसी के संपर्क में आए इस समय ट्रेनिंग कर रहे हैं.

BFI के महासचिव जय कोली ने शुक्रवार को एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, "SOP में कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग की मनाही है इसलिए मुक्केबाज अभी तक निजी तौर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं. वहां जो मुक्केबाज रह रहे हैं वो किसी से मिल नहीं रहे हैं, इसलिए ये सुरक्षित होगा."

BFI is All set for contact training, and in talk with SAI
बॉक्सिंग की ट्रेनिंग

जय से जब पूछा गया कि क्या बीएफआई इसके लिए साई से चर्चा कर रही है तो उन्होंने कहा, "हम इस पर उनसे बात कर रहे हैं. साई जानती है कि हमारी प्लानिंग क्या है, वो हमें लॉजिस्टिकल सपोर्ट दे रहे हैं. हमें लगता है कि ये सुरक्षित है इसमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. अब समय है कि हम कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग करें."

जय ने हालांकि ये नहीं बताया कि साई के साथ बात किस स्तर तक आगे बढ़ी, लेकिन उन्होंने कहा कि इस पर फैसला इस महीने की शुरुआत में आ सकता है.

कोचिंग निदेशक राजेश भंडारी ने कहा है कि कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग के लिए अलग SOP की जरूरत होगी.

उन्होंने कहा, "ये इसे शुरू करने का समय है, लेकिन इसे नियंत्रित तरीके से किया जाना चाहिए. इसे सभी इंतजामों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए. हमें इसके लिए एक अलग SOP की जरूरत होगी. यही चीजें हैं जिन पर हम साई के साथ चर्चा कर रहे हैं."

मुक्केबाज जून से NIS पटियाला में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (NIS) में सीमित तरीके से कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग की शुरुआत को लेकर चर्चा कर रही है. यहां भारत के कई मुक्केबाज बिना किसी के संपर्क में आए इस समय ट्रेनिंग कर रहे हैं.

BFI के महासचिव जय कोली ने शुक्रवार को एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, "SOP में कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग की मनाही है इसलिए मुक्केबाज अभी तक निजी तौर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं. वहां जो मुक्केबाज रह रहे हैं वो किसी से मिल नहीं रहे हैं, इसलिए ये सुरक्षित होगा."

BFI is All set for contact training, and in talk with SAI
बॉक्सिंग की ट्रेनिंग

जय से जब पूछा गया कि क्या बीएफआई इसके लिए साई से चर्चा कर रही है तो उन्होंने कहा, "हम इस पर उनसे बात कर रहे हैं. साई जानती है कि हमारी प्लानिंग क्या है, वो हमें लॉजिस्टिकल सपोर्ट दे रहे हैं. हमें लगता है कि ये सुरक्षित है इसमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. अब समय है कि हम कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग करें."

जय ने हालांकि ये नहीं बताया कि साई के साथ बात किस स्तर तक आगे बढ़ी, लेकिन उन्होंने कहा कि इस पर फैसला इस महीने की शुरुआत में आ सकता है.

कोचिंग निदेशक राजेश भंडारी ने कहा है कि कॉन्टेक्ट ट्रेनिंग के लिए अलग SOP की जरूरत होगी.

उन्होंने कहा, "ये इसे शुरू करने का समय है, लेकिन इसे नियंत्रित तरीके से किया जाना चाहिए. इसे सभी इंतजामों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए. हमें इसके लिए एक अलग SOP की जरूरत होगी. यही चीजें हैं जिन पर हम साई के साथ चर्चा कर रहे हैं."

मुक्केबाज जून से NIS पटियाला में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.