बेंगलुरु: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के एक करीबी मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने 40-39 से पटना पाइरेट्स को हरा दिया. कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए सीजन के इस 74वें मुकाबले में बेंगलुरु की ये लगातार दूसरी घरेलू जीत है.
इस सीजन बुल्स की 14 मैचों में ये 8वीं जीत है और टीम 43 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है. वहीं पाइरेट्स की ये लगातार पांचवीं और सीजन की 9वीं हार है. पटना की टीम 20 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद है.
पटना की टीम ने इस मैच में शुरूआत अच्छी की थी. मैच के 12वें मिनट में पटना ने बेंगलुरु को ऑलआउट कर 6 अंकों की बढ़त हासिल कर ली. पहले हाफ का खेल खत्म होने तक पटना ने बेंगलुरु पर 22-16 की बढ़त बना रखी थी.
लेकिन दूसरे हाफ का जब खेल शुरू हुआ तो आशीष कुमार की टीम बेंगलुरू बुल्स ने अपना दम दिखाना शुरु किया और एक करीबी मुकाबले के आखिरी वक्त में बाजी पलट दी और 40-39 से ये मैच जीत लिया.