ETV Bharat / sports

BELGIUM VS MOROCCO : इस विश्व कप का तीसरा उलटफेर, वर्ल्ड की 22वें नंबर की टीम मोरक्को से पार नहीं पार सकी दूसरे नंबर की बेल्जियम - फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के आज के दूसरे मुकाबले में बेल्जियम और मोरक्को का मुकाबला खेला गया. मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया है.

BELGIUM VS MOROCCO  बेल्जियम vs कनाडा  फीफा वर्ल्ड कप 2022  FIFA World Cup 2022
BELGIUM VS MOROCCO
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 9:02 PM IST

दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के आज के दूसरे मुकाबले में बेल्जियम और मोरक्को का मुकाबला खेला गया. वर्ल्ड की 22वें नंबर की टीम मोरक्को ने दूसरे नंबर की बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया है. मोरक्को के लिए इस मैच में साबिरी और जकारिया ने गोल किया.

मोरक्को के लिए जकारिया ने किया दूसरा गोल
मोरक्को के लिए जकारिया ने दूसरा गोल किया. जकारिया ने इंजरी टाइम (95+2वें मिनट) में गोल किया.

साबिरी ने किया मोरक्को के लिए पहला गोल
मोरक्को के लिए अब्देलहमीद साबिरी ने पहला गोल किया. उसके लिए साबिरी ने 73वें मिनट फ्री-किक पर डायरेक्ट गोल कर दिया. यह डायरेक्ट फ्री किक पर इस विश्व कप का पहला गोल है.

हाफ टाइम तक एक भी गोल नहीं कर सकी बेल्जियम-कनाडा
मोरक्को के लिए हाकिम जिएच ने हाफ टाइम होने से ठीक पहले फ्री-किक पर डायरेक्ट गोल किया. हालांकि, वीडियो असिस्टेंट रेफरल (VAR) ने इसे खारिज कर दिया. इस तरह हाफटाइम से ठीक पहले मोरक्को की टीम बढ़त हासिल करने से चूक गई.

दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
बेल्जियम: थिबाउट कोर्त्वा (गोलकीपर), टिमोथी कास्टाग्ने, जान वर्टोंघेन, टोबी एल्डरविरेल्ड, थॉमस म्युनियर, एक्सल विटसेल, अमादौ ओनाना, थोरगन हजार्ड, केविन डी ब्रुइन, ईडन हजार्ड (कप्तान), मिची बत्सुआई.

मोरक्को: यासिन बूनौ (गोलकीपर), अशरफ हकीमी, नूस्सैर मजरौई, सोफियान अमरबात, नायेफ अगुएर्ड, रोमेन सैस (कप्तान), हाकिम जिएच, अज्जदीन ओनाही, सेलिम अमाल्लाह, सौफियान बाउफल, यूसुफ एन-नेसरी.

बेल्जियम ने अपने पहले मैच में कनाडा को 1-0 से हराया लेकिन उसकी टीम किसी भी समय प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही. अब बेल्जियम को मोरक्को के खिलाफ आज यह साबित करना होगा कि आखिर वह विश्व में ब्राजील के बाद दूसरे नंबर की टीम क्यों है.

मोरक्को ने अपने पहले मैच में 2018 में उपविजेता रही क्रोएशियाई टीम के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला था जो उसके कोच वालिद रेगरागुई के लिए उत्साहजनक शुरूआत रही थी टीम ने इस मैच में अपनी रक्षा पंक्ति की मजबूती दिखाई थी.

दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के आज के दूसरे मुकाबले में बेल्जियम और मोरक्को का मुकाबला खेला गया. वर्ल्ड की 22वें नंबर की टीम मोरक्को ने दूसरे नंबर की बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया है. मोरक्को के लिए इस मैच में साबिरी और जकारिया ने गोल किया.

मोरक्को के लिए जकारिया ने किया दूसरा गोल
मोरक्को के लिए जकारिया ने दूसरा गोल किया. जकारिया ने इंजरी टाइम (95+2वें मिनट) में गोल किया.

साबिरी ने किया मोरक्को के लिए पहला गोल
मोरक्को के लिए अब्देलहमीद साबिरी ने पहला गोल किया. उसके लिए साबिरी ने 73वें मिनट फ्री-किक पर डायरेक्ट गोल कर दिया. यह डायरेक्ट फ्री किक पर इस विश्व कप का पहला गोल है.

हाफ टाइम तक एक भी गोल नहीं कर सकी बेल्जियम-कनाडा
मोरक्को के लिए हाकिम जिएच ने हाफ टाइम होने से ठीक पहले फ्री-किक पर डायरेक्ट गोल किया. हालांकि, वीडियो असिस्टेंट रेफरल (VAR) ने इसे खारिज कर दिया. इस तरह हाफटाइम से ठीक पहले मोरक्को की टीम बढ़त हासिल करने से चूक गई.

दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
बेल्जियम: थिबाउट कोर्त्वा (गोलकीपर), टिमोथी कास्टाग्ने, जान वर्टोंघेन, टोबी एल्डरविरेल्ड, थॉमस म्युनियर, एक्सल विटसेल, अमादौ ओनाना, थोरगन हजार्ड, केविन डी ब्रुइन, ईडन हजार्ड (कप्तान), मिची बत्सुआई.

मोरक्को: यासिन बूनौ (गोलकीपर), अशरफ हकीमी, नूस्सैर मजरौई, सोफियान अमरबात, नायेफ अगुएर्ड, रोमेन सैस (कप्तान), हाकिम जिएच, अज्जदीन ओनाही, सेलिम अमाल्लाह, सौफियान बाउफल, यूसुफ एन-नेसरी.

बेल्जियम ने अपने पहले मैच में कनाडा को 1-0 से हराया लेकिन उसकी टीम किसी भी समय प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही. अब बेल्जियम को मोरक्को के खिलाफ आज यह साबित करना होगा कि आखिर वह विश्व में ब्राजील के बाद दूसरे नंबर की टीम क्यों है.

मोरक्को ने अपने पहले मैच में 2018 में उपविजेता रही क्रोएशियाई टीम के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला था जो उसके कोच वालिद रेगरागुई के लिए उत्साहजनक शुरूआत रही थी टीम ने इस मैच में अपनी रक्षा पंक्ति की मजबूती दिखाई थी.

Last Updated : Nov 27, 2022, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.