ETV Bharat / sports

बीजिंग विंटर ओलंपिक गेम्स की तैयारियां सही दिशा में: IOC अध्यक्ष थॉमस बाक - थॉमस बाक

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि बीजिंग 2022 विंटर ओलंपिक गेम्स के आयोजन के लिए रेपिड टेस्टिंग और वैक्सिन का विकास बेहद प्रभावशाली हो सकता है.

Thomas Bach
Thomas Bach
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 4:42 PM IST

पेरिस: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि बीजिंग 2022 विंटर ओलंपिक गेम्स की तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बाक ने बुधवार को आईओसी कार्यकारी की बैठक के बाद वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कहा, " हमने समन्वय आयोग से उत्साहजनक तकनीकी रिपोर्ट सुनी है, जिन्होंने हमें सुचित किया है कि तकनीकी तैयारी सही दिशा में आगे बढ़ रही है."

कार्यकारी बैठक में बीजिंग 2022 समन्वय आयोग के चेरयमैन जुआन एंटोनियो ने पाया कि आयोजन स्थल पर निर्माण, स्थानीय आयोजन समिति स्टाफ का विकास और नए स्पोंसर्स तथा स्पलायर्स एडवांस है.

Thomas Bach, Bejing Winter Olympics
बीजिंग 2022 विंटर ओलंपिक गेम्स

बाक ने साथ ही आगे कहा कि रेपिड टेस्टिंग और वैक्सिन का विकास बेहद प्रभावशाली हो सकता है.

उन्होंने कहा, " हमने चीनी दवा कंपनियों के डेवलपर्स की विशेषज्ञता से लाभ लेने और वहां की प्रगति के बारे में जानने के लिए सीओसी के साथ संपर्क किया है. ये निश्चित रूप से न केवल टोक्यो की तैयारियों को प्रभावित करेंगे, बल्कि बीजिंग के लिए भी होगा."

जापान के लोगों को 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले खेलों के आयोजन के बारे में थोड़ा संदेह है लेकिन ओलंपिक मंत्री सेको हाशिमोतो ने इस हफ्ते कहा, ''मुझे लगता है कि हमें इन्हें आयोजित करना ही होगा, चाहे कुछ भी हो.''

Thomas Bach, Bejing Winter Olympics
थॉमस बाक

थॉमस बॉक ने बुधवार उन अटकलों को खारिज कर दिया कि टोक्यो ओलंपिक आयोजन प्रशंसकों के बिना किया जाएगा, क्योंकि 2020 में खेलों के लिए यह वैश्विक सच्चाई बन चुका है.

बॉक ने कहा, ''हम नहीं जानते कि कल दुनिया कैसी होगी. तो आप हमसे कैसे उम्मीद कर सकते हो कि हम जान जाएं कि दुनिया आज से 320 दिन बाद कैसी दिखेगी. ''

बता दें कि जापान के प्रधानमंत्री और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख विश्व भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित करने पर सहमत हो गए थे.

महामारी के कारण खेलों के उद्घाटन की तारीख को एक साल के लिए स्थगित करके 23 जुलाई 2021 कर दिया गया है.

पेरिस: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि बीजिंग 2022 विंटर ओलंपिक गेम्स की तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बाक ने बुधवार को आईओसी कार्यकारी की बैठक के बाद वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कहा, " हमने समन्वय आयोग से उत्साहजनक तकनीकी रिपोर्ट सुनी है, जिन्होंने हमें सुचित किया है कि तकनीकी तैयारी सही दिशा में आगे बढ़ रही है."

कार्यकारी बैठक में बीजिंग 2022 समन्वय आयोग के चेरयमैन जुआन एंटोनियो ने पाया कि आयोजन स्थल पर निर्माण, स्थानीय आयोजन समिति स्टाफ का विकास और नए स्पोंसर्स तथा स्पलायर्स एडवांस है.

Thomas Bach, Bejing Winter Olympics
बीजिंग 2022 विंटर ओलंपिक गेम्स

बाक ने साथ ही आगे कहा कि रेपिड टेस्टिंग और वैक्सिन का विकास बेहद प्रभावशाली हो सकता है.

उन्होंने कहा, " हमने चीनी दवा कंपनियों के डेवलपर्स की विशेषज्ञता से लाभ लेने और वहां की प्रगति के बारे में जानने के लिए सीओसी के साथ संपर्क किया है. ये निश्चित रूप से न केवल टोक्यो की तैयारियों को प्रभावित करेंगे, बल्कि बीजिंग के लिए भी होगा."

जापान के लोगों को 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले खेलों के आयोजन के बारे में थोड़ा संदेह है लेकिन ओलंपिक मंत्री सेको हाशिमोतो ने इस हफ्ते कहा, ''मुझे लगता है कि हमें इन्हें आयोजित करना ही होगा, चाहे कुछ भी हो.''

Thomas Bach, Bejing Winter Olympics
थॉमस बाक

थॉमस बॉक ने बुधवार उन अटकलों को खारिज कर दिया कि टोक्यो ओलंपिक आयोजन प्रशंसकों के बिना किया जाएगा, क्योंकि 2020 में खेलों के लिए यह वैश्विक सच्चाई बन चुका है.

बॉक ने कहा, ''हम नहीं जानते कि कल दुनिया कैसी होगी. तो आप हमसे कैसे उम्मीद कर सकते हो कि हम जान जाएं कि दुनिया आज से 320 दिन बाद कैसी दिखेगी. ''

बता दें कि जापान के प्रधानमंत्री और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख विश्व भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित करने पर सहमत हो गए थे.

महामारी के कारण खेलों के उद्घाटन की तारीख को एक साल के लिए स्थगित करके 23 जुलाई 2021 कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.