ETV Bharat / sports

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के सफल आयोजन को लेकर आश्वस्त हैं थॉमस बाक - sports

पेइचिंग की सफलत मेजबानी के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. बाक ने कहा कि चीन ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में सफलतापूर्वक विजय पाई है. उन्होंने खेल और ओलंपिक को वैश्विक महामारी के धुंध से बाहर लाने के लिए चीन की प्रशंसा की और पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के समर्थन के लिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग का भी धन्यवाद किया.

Beijing Olympics 2022 : winter games will be hosted comfortably Thomas Bach
Beijing Olympics 2022 : winter games will be hosted comfortably Thomas Bach
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 11:25 AM IST

बीजिंग : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की तैयारियां सुचारु रूप से जारी है.

पेइचिंग की सफलत मेजबानी के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. बाक ने कहा कि चीन ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में सफलतापूर्वक विजय पाई है. उन्होंने खेल और ओलंपिक को वैश्विक महामारी के धुंध से बाहर लाने के लिए चीन की प्रशंसा की और पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के समर्थन के लिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग का भी धन्यवाद किया.

Beijing Olympics 2022 : winter games will be hosted comfortably Thomas Bach
विंटर ओलंपिक 2022

ये भी पढ़े: चीन में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार की अपील

बाक ने चीनी खिलाड़ियों को पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के ऐतिहासिक मौका पकड़ते हुए अपनी शक्ति दिखाने को प्रोत्साहित किया. उन्होंने बल देते हुए कहा कि ओलंपिक खेल समारोह को सतत तरीके से आयोजन करना जरूरी है. यह 'ओलंपिक 2020 एजेंडा' के लक्ष्यों में से एक है. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक दोनों की मेजबानी करने वाले एकमात्र शहर के रूप में पेइचिंग ओलंपिक के इतिहास में नया अध्याय जोड़ेगा.

बीजिंग : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की तैयारियां सुचारु रूप से जारी है.

पेइचिंग की सफलत मेजबानी के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. बाक ने कहा कि चीन ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में सफलतापूर्वक विजय पाई है. उन्होंने खेल और ओलंपिक को वैश्विक महामारी के धुंध से बाहर लाने के लिए चीन की प्रशंसा की और पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के समर्थन के लिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग का भी धन्यवाद किया.

Beijing Olympics 2022 : winter games will be hosted comfortably Thomas Bach
विंटर ओलंपिक 2022

ये भी पढ़े: चीन में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार की अपील

बाक ने चीनी खिलाड़ियों को पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के ऐतिहासिक मौका पकड़ते हुए अपनी शक्ति दिखाने को प्रोत्साहित किया. उन्होंने बल देते हुए कहा कि ओलंपिक खेल समारोह को सतत तरीके से आयोजन करना जरूरी है. यह 'ओलंपिक 2020 एजेंडा' के लक्ष्यों में से एक है. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक दोनों की मेजबानी करने वाले एकमात्र शहर के रूप में पेइचिंग ओलंपिक के इतिहास में नया अध्याय जोड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.