ETV Bharat / sports

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक के खेल चिह्न् जारी - china to host Winter olympics

वर्ष 2020 के अंतिम दिन शीतकालीन ओलंपिक का स्वागत करने के लिए आयोजित बर्फ भव्य समारोह में खेल जगत और कला जगत से आए प्रतिनिधियों ने एक साथ चिह्न् जारी किए.

BEIJING 2022 UNVEILS SPORTS PICTOGRAMS TO WELCOME THE NEW YEAR
BEIJING 2022 UNVEILS SPORTS PICTOGRAMS TO WELCOME THE NEW YEAR
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:29 AM IST

बीजिंग: 31 दिसंबर यानी गुरुवार की रात को पेइचिंग वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक के खेल चिह्न् औपचारिक रूप से जारी हुए.

इससे जाहिर हुआ है कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की तैयारी में नयी प्रगति हासिल की गयी है. खेल चिह्न् हर बार ओलंपिक खेलों की निर्धारित क्रियाएं हैं.

BEIJING 2022 UNVEILS SPORTS PICTOGRAMS TO WELCOME THE NEW YEAR
विंटर ओलंपिक्स का लोगो

जो चित्रों के माध्यम से खेल इवेंटों की व्याख्या करते हैं. वर्ष 2020 के अंतिम दिन शीतकालीन ओलंपिक का स्वागत करने के लिए आयोजित बर्फ भव्य समारोह में खेल जगत और कला जगत से आए प्रतिनिधियों ने एक साथ चिह्न् जारी किए. पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक के खेल चिह्न् एक साथ लोगों के सामने दिखाए गए.

इस बार जारी हुए चिह्नें की कुल संख्या 30 रही. उन में 24 पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के खेल चिह्न् और 6 पेइचिंग शीतकालीन पैरालंपिक के खेल चिह्न् शामिल हैं.

चिह्नें के डिजाइन में चीनी अक्षर में चित्रलिपि का प्रयोग किया गया. साथ ही शीतकालीन खेल के तत्वों को अच्छी तरह से चीन की परंपरागत संस्कृति के साथ जोड़ने के लिए डिजाइन दल ने खिलाड़ियों के सुझाव भी सुने.

जानकारी के अनुसार खेल चिह्न् के डिजाइन में लगभग छह महीने का समय लगता है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी, अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति और विभिन्न इवेंटों के खेल संघों ने इस बार के डिजाइन का उच्च मूल्यांकन किया.

बीजिंग: 31 दिसंबर यानी गुरुवार की रात को पेइचिंग वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक के खेल चिह्न् औपचारिक रूप से जारी हुए.

इससे जाहिर हुआ है कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की तैयारी में नयी प्रगति हासिल की गयी है. खेल चिह्न् हर बार ओलंपिक खेलों की निर्धारित क्रियाएं हैं.

BEIJING 2022 UNVEILS SPORTS PICTOGRAMS TO WELCOME THE NEW YEAR
विंटर ओलंपिक्स का लोगो

जो चित्रों के माध्यम से खेल इवेंटों की व्याख्या करते हैं. वर्ष 2020 के अंतिम दिन शीतकालीन ओलंपिक का स्वागत करने के लिए आयोजित बर्फ भव्य समारोह में खेल जगत और कला जगत से आए प्रतिनिधियों ने एक साथ चिह्न् जारी किए. पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक के खेल चिह्न् एक साथ लोगों के सामने दिखाए गए.

इस बार जारी हुए चिह्नें की कुल संख्या 30 रही. उन में 24 पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के खेल चिह्न् और 6 पेइचिंग शीतकालीन पैरालंपिक के खेल चिह्न् शामिल हैं.

चिह्नें के डिजाइन में चीनी अक्षर में चित्रलिपि का प्रयोग किया गया. साथ ही शीतकालीन खेल के तत्वों को अच्छी तरह से चीन की परंपरागत संस्कृति के साथ जोड़ने के लिए डिजाइन दल ने खिलाड़ियों के सुझाव भी सुने.

जानकारी के अनुसार खेल चिह्न् के डिजाइन में लगभग छह महीने का समय लगता है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी, अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति और विभिन्न इवेंटों के खेल संघों ने इस बार के डिजाइन का उच्च मूल्यांकन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.