ETV Bharat / sports

Barmer Girl Mumal : सचिन तेंदुलकर को हौसला अफजाई के लिए मूमल ने बोला थैंक यू, सूर्यकुमार की है फैन - Barmer Girl Mumal

बाड़मेर में नंगे पैर क्रिकेट खेलते हुए छक्के-चौके लगाने वाली मूमल की चर्चा (Barmer Girl Mumal Gets Scholarship) हर जगह है. इस बीच ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मूमल ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को 'थैंक यू' बोला है.

Barmer Girl Mumal
मूमल ने सचिन को कहा थैंक्स
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:54 PM IST

मूमल मेहर ने सचिन तेंदुलकर को बोला थैंक यू.

बाड़मेर. नंगे पांव रेत पर चौके- छक्के लगाने वाली बाड़मेर की मूमल मेहर की चर्चा केवल राजस्थान ही नहीं देशभर में बनी हुई है. मूमल का वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर तक ने किसान परिवार से आने वाली इस बेटी की जमकर तारीफ की है.

सोशल मीडिया पर अपनी क्रिकेट कौशल की बदौलत तारीफ बटोरने वाली मूमल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि वह गांव के सरकारी विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्यनरत है. वह किसान परिवार से है. पिछले 2 सालों से पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेल रही है. उसने कहा कि गांव में कोई खेल मैदान नहीं है, बल्कि रेत के पीच पर क्रिकेट का अभ्यास करती है.

पढ़ें. Mumal gets Cricket Kit : वायरल गर्ल मूमल मेहर को मिला क्रिकेट किट, सोशल मीडिया पर सभी ने जमकर सराहा टैलेंट

मूमल ने बताया कि जबसे वीडियो वायरल हुआ है उसके बाद से सोशल मीडिया पर खूब सारा लोगों का प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने भी उनके वीडियो को शेयर करते हुए हौसला अफजाई कर मनोबल बढ़ाया है, इसलिए उन्हें मैं थैंक यू बोलना चाहती हूं. मूमल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी क्रिकेट किट भेजा है, इसलिए उन्हें भी धन्यवाद देना चाहती हूं. मूमल ने बताया कि वो क्रिकेटर सूर्यकुमार की फैन है. मूमल का सपना है कि वह भारत के लिए क्रिकेट खेले, ऐसे में सरकार से लेकर सभी लोगों से सपोर्ट की उम्मीद है.

सितारा उभरा है, उम्मीद है बनेगा खेल मैदानः क्रिकेट अंडर-19 ट्रॉफी खेल चुकी अनीशा बानो ने बताया कि दो साल पहले उसे देखकर चचेरी बहन मूमल ने भी क्रिकेट सीखने की इच्छा जाहिर की. तब से कोच रोशन भाई मूमल को क्रिकेट सिखा रहे हैं. मूमल ग्रामीण ओलंपिक में जिला स्तर तक खेल चुकी है. कुछ दिन पहले मूमल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे सचिन तेंदुलकर से लेकर तमाम बड़े लोगों ने शेयर किया है. अनीशा बताती हैं कि जब उसका अंडर-19 में चयन हुआ था, तब उसे भी इसी तरह खूब बधाइयां मिली थी. उन्होंने कहा कि उस समय लगा था कि गांव में कोई खेल मैदान बनेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. अब एक और सितारा उभरा है, उम्मीद है कि इस बार गांव में बेटियों के लिए कोई खेल मैदान बनेगा.

पढ़ें. Viral Video of Mumal : इस 15 साल की लड़की के चौके-छक्के देख हर कोई हो गया फैन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सरकार से मदद की दरकारः कोच रोशन ने कहा कि पहले अनीशा और अब मूमल है. गांव में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हाल ही में आयोजित हुए ग्रामीण ओलंपिक में गांव की 6 बालिकाएं जिला स्तर तक पहुंची थी. उन्होंने कहा कि मूमल इस उम्र में काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है. उसे आगे खेलने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मूमल किसान परिवार से है, उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है. सरकार मदद करे तो मूमल आगे तक खेल सकती है.

रूमा देवी फाउंडेशन से मिलेगी स्कॉलरशिपः अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर व सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने नन्हीं क्रिकेटर मूमल को साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया. रूमा देवी ने बताया कि रूमा देवी फाउंडेशन की ओर से रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति के तहत मूमल को 25 हजार रुपए सालाना स्कॉलरशिप दी गई है. रूमा देवी ने बताया कि मूमल की प्रतिभा को आगे मंच मिले, इसको लेकर लगातार प्रयास करेंगे.

यह लिखा था सचिन तेंदुलकर नेः बता दें कि मूमल का नंगे पैर रेत में क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने हौसला अफजाई किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'कल ही तो ऑक्शन हुए और आज मैच भी शुरू हो गया ? क्या बात है. सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट के बाद से मूमल काफी उत्साहित हैं.

सोशल मीडिया पर छाई मूमल : गांव में बकरियां चराने वाली मूमल की धुआंधार बैटिंग और बॉलिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वो पूरे सोशल मीडिया पर छा गई. हर तरफ मूमल की चर्चा हो रही है. सचिन तेंदुलकर से लेकर देश के कई बड़ी हस्तियों और नेताओं ने मूमल के वीडियो को शेयर करते हुए उसकी जमकर तारीफ की है.

मूमल मेहर ने सचिन तेंदुलकर को बोला थैंक यू.

बाड़मेर. नंगे पांव रेत पर चौके- छक्के लगाने वाली बाड़मेर की मूमल मेहर की चर्चा केवल राजस्थान ही नहीं देशभर में बनी हुई है. मूमल का वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर तक ने किसान परिवार से आने वाली इस बेटी की जमकर तारीफ की है.

सोशल मीडिया पर अपनी क्रिकेट कौशल की बदौलत तारीफ बटोरने वाली मूमल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि वह गांव के सरकारी विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्यनरत है. वह किसान परिवार से है. पिछले 2 सालों से पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेल रही है. उसने कहा कि गांव में कोई खेल मैदान नहीं है, बल्कि रेत के पीच पर क्रिकेट का अभ्यास करती है.

पढ़ें. Mumal gets Cricket Kit : वायरल गर्ल मूमल मेहर को मिला क्रिकेट किट, सोशल मीडिया पर सभी ने जमकर सराहा टैलेंट

मूमल ने बताया कि जबसे वीडियो वायरल हुआ है उसके बाद से सोशल मीडिया पर खूब सारा लोगों का प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने भी उनके वीडियो को शेयर करते हुए हौसला अफजाई कर मनोबल बढ़ाया है, इसलिए उन्हें मैं थैंक यू बोलना चाहती हूं. मूमल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी क्रिकेट किट भेजा है, इसलिए उन्हें भी धन्यवाद देना चाहती हूं. मूमल ने बताया कि वो क्रिकेटर सूर्यकुमार की फैन है. मूमल का सपना है कि वह भारत के लिए क्रिकेट खेले, ऐसे में सरकार से लेकर सभी लोगों से सपोर्ट की उम्मीद है.

सितारा उभरा है, उम्मीद है बनेगा खेल मैदानः क्रिकेट अंडर-19 ट्रॉफी खेल चुकी अनीशा बानो ने बताया कि दो साल पहले उसे देखकर चचेरी बहन मूमल ने भी क्रिकेट सीखने की इच्छा जाहिर की. तब से कोच रोशन भाई मूमल को क्रिकेट सिखा रहे हैं. मूमल ग्रामीण ओलंपिक में जिला स्तर तक खेल चुकी है. कुछ दिन पहले मूमल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे सचिन तेंदुलकर से लेकर तमाम बड़े लोगों ने शेयर किया है. अनीशा बताती हैं कि जब उसका अंडर-19 में चयन हुआ था, तब उसे भी इसी तरह खूब बधाइयां मिली थी. उन्होंने कहा कि उस समय लगा था कि गांव में कोई खेल मैदान बनेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. अब एक और सितारा उभरा है, उम्मीद है कि इस बार गांव में बेटियों के लिए कोई खेल मैदान बनेगा.

पढ़ें. Viral Video of Mumal : इस 15 साल की लड़की के चौके-छक्के देख हर कोई हो गया फैन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सरकार से मदद की दरकारः कोच रोशन ने कहा कि पहले अनीशा और अब मूमल है. गांव में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हाल ही में आयोजित हुए ग्रामीण ओलंपिक में गांव की 6 बालिकाएं जिला स्तर तक पहुंची थी. उन्होंने कहा कि मूमल इस उम्र में काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है. उसे आगे खेलने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मूमल किसान परिवार से है, उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है. सरकार मदद करे तो मूमल आगे तक खेल सकती है.

रूमा देवी फाउंडेशन से मिलेगी स्कॉलरशिपः अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर व सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने नन्हीं क्रिकेटर मूमल को साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया. रूमा देवी ने बताया कि रूमा देवी फाउंडेशन की ओर से रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति के तहत मूमल को 25 हजार रुपए सालाना स्कॉलरशिप दी गई है. रूमा देवी ने बताया कि मूमल की प्रतिभा को आगे मंच मिले, इसको लेकर लगातार प्रयास करेंगे.

यह लिखा था सचिन तेंदुलकर नेः बता दें कि मूमल का नंगे पैर रेत में क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने हौसला अफजाई किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'कल ही तो ऑक्शन हुए और आज मैच भी शुरू हो गया ? क्या बात है. सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट के बाद से मूमल काफी उत्साहित हैं.

सोशल मीडिया पर छाई मूमल : गांव में बकरियां चराने वाली मूमल की धुआंधार बैटिंग और बॉलिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वो पूरे सोशल मीडिया पर छा गई. हर तरफ मूमल की चर्चा हो रही है. सचिन तेंदुलकर से लेकर देश के कई बड़ी हस्तियों और नेताओं ने मूमल के वीडियो को शेयर करते हुए उसकी जमकर तारीफ की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.