ETV Bharat / sports

UEFA Champions League : बार्सिलोना और एटलेटिको चैंपियन्स लीग से बाहर, लीवरपूल आगे बढ़ा - Atletico

चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बार्सिलोना (Barcelona) और एटलेटिको (Atletico) की टीम का हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

barcelona and atletico
बार्सिलोना और एटलेटिको
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 2:33 PM IST

जिनेवा: बार्सिलोना (Barcelona) की टीम बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 0-3 की हार के साथ चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (UEFA Champions League) से बाहर हो गई. एटलेटिको मैड्रिड (Atletico) की टीम भी बायर लीवरकूसेन के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद अगले दौर में जगह बनाने में विफल रही. एटलेटिको को अंतिम लम्हों में पेनल्टी किक मिली थी लेकिन इसके बावजूद टीम गोल करने में नाकाम रही और पोर्टो ने नॉकआउट में जगह बनाई. पोर्टो ने इससे पहले ग्रुप में शीर्ष पर चल रहे ब्रुज को 4-0 से हराया था.

स्पेन की दो दिग्गज टीम बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड अब यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल का हिस्सा नहीं होंगी. लीवरपूल ने ग्रुप ए में अजैक्स को 3-0 से हराकर एक मैच शेष रहते नॉकआउट में जगह पक्की की. इस ग्रुप से नेपोली पहले ही अंतिम 16 में प्रवेश कर चुका है. ग्रुप डी में टोटेनहैम और स्पोर्टिंग लिस्बन का मैच 1-1 से बराबर रहा. हैरी केन ने मैच खत्म होने से चंद सेकेंड पहले गेंद को गोल में डाला.

टोनहैम को लगा कि वे जीत गए लेकिन वीडियो सहायक रैफरी (वीएआर) की सहायता लेने पर केन को ऑफ साइड करार दिया गया. टोटेनहैम के कोच एंटोनियो कोंटे ने इस पर नाराजगी जाहिर की जिसके लिए उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया. इस ग्रुप का अंतिम दौर अगले हफ्ते होगा और सभी चार टीम के पास नॉकआउट में जगह बनाने का मौका है. शीर्ष पर चल रही टोटेनहैम की टीम अगले मंगलवार को अंतिम स्थान पर चल रहे मार्सिले से भिड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- संतोष ट्रॉफी के लिए सीनियर पुरुष और महिला के ग्रुप की घोषणा

बुधवार को मार्सिले को 2-1 से हराने वाला एंट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट अब स्पोर्टिंग से खेलेगा. बार्सिलोना की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद हालांकि उसी समय टूट गई थी जब इंटर मिलान ने विक्टोरिया पलजेन को 4-0 से हरा दिया.

पीटीआई-भाषा

जिनेवा: बार्सिलोना (Barcelona) की टीम बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 0-3 की हार के साथ चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (UEFA Champions League) से बाहर हो गई. एटलेटिको मैड्रिड (Atletico) की टीम भी बायर लीवरकूसेन के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद अगले दौर में जगह बनाने में विफल रही. एटलेटिको को अंतिम लम्हों में पेनल्टी किक मिली थी लेकिन इसके बावजूद टीम गोल करने में नाकाम रही और पोर्टो ने नॉकआउट में जगह बनाई. पोर्टो ने इससे पहले ग्रुप में शीर्ष पर चल रहे ब्रुज को 4-0 से हराया था.

स्पेन की दो दिग्गज टीम बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड अब यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल का हिस्सा नहीं होंगी. लीवरपूल ने ग्रुप ए में अजैक्स को 3-0 से हराकर एक मैच शेष रहते नॉकआउट में जगह पक्की की. इस ग्रुप से नेपोली पहले ही अंतिम 16 में प्रवेश कर चुका है. ग्रुप डी में टोटेनहैम और स्पोर्टिंग लिस्बन का मैच 1-1 से बराबर रहा. हैरी केन ने मैच खत्म होने से चंद सेकेंड पहले गेंद को गोल में डाला.

टोनहैम को लगा कि वे जीत गए लेकिन वीडियो सहायक रैफरी (वीएआर) की सहायता लेने पर केन को ऑफ साइड करार दिया गया. टोटेनहैम के कोच एंटोनियो कोंटे ने इस पर नाराजगी जाहिर की जिसके लिए उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया. इस ग्रुप का अंतिम दौर अगले हफ्ते होगा और सभी चार टीम के पास नॉकआउट में जगह बनाने का मौका है. शीर्ष पर चल रही टोटेनहैम की टीम अगले मंगलवार को अंतिम स्थान पर चल रहे मार्सिले से भिड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- संतोष ट्रॉफी के लिए सीनियर पुरुष और महिला के ग्रुप की घोषणा

बुधवार को मार्सिले को 2-1 से हराने वाला एंट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट अब स्पोर्टिंग से खेलेगा. बार्सिलोना की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद हालांकि उसी समय टूट गई थी जब इंटर मिलान ने विक्टोरिया पलजेन को 4-0 से हरा दिया.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Oct 28, 2022, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.