ETV Bharat / sports

Australian Open 2023 Women's Doubles: क्रेजीकोवा-सिनियाकोवा की जोड़ी ने जीता लगातार दूसरा खिताब - Australian Open 2023

बारबोरा क्रेजीकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का खिताब जीत लिया है. उन्होंने जापानी जोड़ी शुको ओयामा और ईना शिबाहारा को हराया है. दोनों की जोड़ी ने पिछला ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जाता था.

barbora krejcikova and katerina siniakova
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का वुमंस डबल्स खिताब
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 3:36 PM IST

मेलबर्नः 2022 चैंपियन बारबोरा क्रेजीकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा ने अपना ग्रैंड स्लैम को जीतना का क्रम जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में रविवार को महिला युगल खिताब जीत लिया है. क्रेजीकोवा और सिनियाकोवा ने जापानी जोड़ी शुको ओयामा और ईना शिबाहारा को 6-4 6-3 से हराकर अपना एक साथ सातवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. चेक जोड़ी ने 2021 से ग्रैंड स्लैम महिला युगल मैच नहीं गंवाया है. उन्होंने पिछले वर्ष खेले अपने तीनों मेजर (ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन) के खिताब जीते थे. शीर्ष वरीय जोड़ी ने एक घंटे 29 मिनट में यह मुकाबला जीता. पिछले वर्ष खिताब जीतने से पहले वे 2020 में सेमीफाइनल में पहुंचे थे और 2021 में उपविजेता रहे थे.

वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर जीत लिया है. 24 साल की सबालेंका ने पहला सेट 6-4 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में 6-3 की जबरदस्त वापसी की. ऐसे में मुकाबला एक-एक की बराबरी पर आ गया. तीसरे और निर्णायक सेट को सबालेंका ने 6-4 से अपने नाम करते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया.

महिला एकल का फाइनल मुकाबला सबालेंका और रिबाकिना के बीच खेला गया. ये दोनों खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल के फाइनल में पहुंची थीं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल का नया चैंपियन मिल गया है. पांचवीं सीड सबालेंका खिताब जीतते ही पीठ के बल कोर्ट पर लेट गईं और उनकी आंखों से आंसू आ गए. रॉड लेवर एरिना पर ढाई घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में सबालेंका ने मौजूदा विंबलडन चैंपियन रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी और करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Australian Open 2023 : महिला एकल में मिला नया चैंपियन, सबालेंका ने रिबाकिना को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

मेलबर्नः 2022 चैंपियन बारबोरा क्रेजीकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा ने अपना ग्रैंड स्लैम को जीतना का क्रम जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में रविवार को महिला युगल खिताब जीत लिया है. क्रेजीकोवा और सिनियाकोवा ने जापानी जोड़ी शुको ओयामा और ईना शिबाहारा को 6-4 6-3 से हराकर अपना एक साथ सातवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. चेक जोड़ी ने 2021 से ग्रैंड स्लैम महिला युगल मैच नहीं गंवाया है. उन्होंने पिछले वर्ष खेले अपने तीनों मेजर (ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन) के खिताब जीते थे. शीर्ष वरीय जोड़ी ने एक घंटे 29 मिनट में यह मुकाबला जीता. पिछले वर्ष खिताब जीतने से पहले वे 2020 में सेमीफाइनल में पहुंचे थे और 2021 में उपविजेता रहे थे.

वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर जीत लिया है. 24 साल की सबालेंका ने पहला सेट 6-4 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में 6-3 की जबरदस्त वापसी की. ऐसे में मुकाबला एक-एक की बराबरी पर आ गया. तीसरे और निर्णायक सेट को सबालेंका ने 6-4 से अपने नाम करते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया.

महिला एकल का फाइनल मुकाबला सबालेंका और रिबाकिना के बीच खेला गया. ये दोनों खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल के फाइनल में पहुंची थीं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल का नया चैंपियन मिल गया है. पांचवीं सीड सबालेंका खिताब जीतते ही पीठ के बल कोर्ट पर लेट गईं और उनकी आंखों से आंसू आ गए. रॉड लेवर एरिना पर ढाई घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में सबालेंका ने मौजूदा विंबलडन चैंपियन रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी और करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Australian Open 2023 : महिला एकल में मिला नया चैंपियन, सबालेंका ने रिबाकिना को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.