पटना : पवन सहरावत के शानदार 29 अंकों के दम पर मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के रोमांचक मैच में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बंगाल वॉरियर्स को 43-42 से हरा दिया. बंगाल की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक 21-18 से आगे थी. दूसरे हाफ के 10वें मिनट में भी बंगाल की टीम के पास 10 अंकों की बढ़त थी और उसका स्कोर 35-25 था.
लेकिन बेंगलुरु ने दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में जोरदार वापसी की. मैच के 36वें मिनट में बेंगलुरु ने 40-40 से बराबरी हासिल कर ली और फिर उसने लगातार तीन अंक लेते हुए बंगाल के मुंह से जीत छीन ली.
PKL-7 : पटना पाइरेट्स को हराकर जयपुर पिंक पैंथर्स बनी नबंर वन
बेंगलुरु की जीत के हीरो रहे पवन ने मैच में सबसे ज्यादा 29 अंक लिए. उनके अलावा सौरभ नंदल ने 6 अंक लिए. बेंगलुरु की 4 मैचों में ये दूसरी जीत है. बेंगलुरु को रेड से 31, टैकल से 8 और ऑलआउट से 4 अंक मिले.
बंगाल के लिए के प्रापंजन ने 12 और मनिंदर ने 11 अंक लिए. बंगाल की टीम को रेड से 29, टैकल से 6, ऑलआउट से 4 और 3 अतिरिक्त अंक मिले.