ETV Bharat / sports

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा - क्रिकेट में इतिहास रच गया

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है. यह पहला मौका है, जब बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज (Bangladesh 1st Series Win) जीती है. इस दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका में टीम ने कोई मुकाबला नहीं जीता था.

1
11
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Mar 24, 2022, 10:16 AM IST

सेंचुरियन : बांग्लादेश ने तीसरा और आखिरी मैच नौ विकेट से जीतकर पहली बार एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को हराया. बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 154 रन पर आउट करके लक्ष्य 26 . 3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. बांग्लादेश ने श्रृंखला 2 . 1 से अपने नाम की. बांग्लादेश के लिये कप्तान तामिम इकबाल ने नाबाद 87 रन बनाये. इससे पहले तेज गेंदबाज तसकीन अहमद ने 35 रन देकर पांच विकेट लिये थे. दक्षिण अफ्रीका के लिये सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान ने सर्वाधिक 39 रन बनाये. तामिम और लिटन दास ने पहले विकेट के लिये 127 रन जोड़े.

यह पहली बार है, जब बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज (Bangladesh 1st Series Win) जीती है. इस दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका में टीम ने कोई मुकाबला नहीं जीता था. उसे सभी 19 मैच में हार मिली थी. दक्षिण अफ्रीका की टीम शानदार लय में भी थी। जनवरी में उसने भारत को तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। उससे पहले टेस्ट सीरीज में भी भारत को हराया था। इसके बावजूद बांग्लादेश को उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने जीत दिलाई.

तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम 37 ओवर में 154 रन पर आउट हो गई. सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. लेकिन तीन का मध्यक्रम पूरी तरह फेल रहा. निचले क्रम में केशव महराज (28) और प्रिटोरियस (20) ने टीम को 154 के स्कोर तक पहुंचा दिया. मलान ने टीम के लिए सबसे बड़ी 39 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 35 रन देकर 5 विकेट लिए.

वहीं, बांग्लादेश ने 26.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दूसरी तरफ, कप्तान और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 82 गेंद पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने पहले विकेट के लिए लिटन दास (48) के साथ 127 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की कर दी थी. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महराज ने एकमात्र विकेट लिया। अब 31 मार्च से दोनों टीमों के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

पढ़ें : ODI Rankings: मंधाना की टॉप-10 में वापसी, जानें मिताली और हरमनप्रीत कहां पहुंचीं

सेंचुरियन : बांग्लादेश ने तीसरा और आखिरी मैच नौ विकेट से जीतकर पहली बार एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को हराया. बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 154 रन पर आउट करके लक्ष्य 26 . 3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. बांग्लादेश ने श्रृंखला 2 . 1 से अपने नाम की. बांग्लादेश के लिये कप्तान तामिम इकबाल ने नाबाद 87 रन बनाये. इससे पहले तेज गेंदबाज तसकीन अहमद ने 35 रन देकर पांच विकेट लिये थे. दक्षिण अफ्रीका के लिये सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान ने सर्वाधिक 39 रन बनाये. तामिम और लिटन दास ने पहले विकेट के लिये 127 रन जोड़े.

यह पहली बार है, जब बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज (Bangladesh 1st Series Win) जीती है. इस दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका में टीम ने कोई मुकाबला नहीं जीता था. उसे सभी 19 मैच में हार मिली थी. दक्षिण अफ्रीका की टीम शानदार लय में भी थी। जनवरी में उसने भारत को तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। उससे पहले टेस्ट सीरीज में भी भारत को हराया था। इसके बावजूद बांग्लादेश को उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने जीत दिलाई.

तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम 37 ओवर में 154 रन पर आउट हो गई. सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. लेकिन तीन का मध्यक्रम पूरी तरह फेल रहा. निचले क्रम में केशव महराज (28) और प्रिटोरियस (20) ने टीम को 154 के स्कोर तक पहुंचा दिया. मलान ने टीम के लिए सबसे बड़ी 39 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 35 रन देकर 5 विकेट लिए.

वहीं, बांग्लादेश ने 26.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दूसरी तरफ, कप्तान और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 82 गेंद पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने पहले विकेट के लिए लिटन दास (48) के साथ 127 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की कर दी थी. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महराज ने एकमात्र विकेट लिया। अब 31 मार्च से दोनों टीमों के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

पढ़ें : ODI Rankings: मंधाना की टॉप-10 में वापसी, जानें मिताली और हरमनप्रीत कहां पहुंचीं

Last Updated : Mar 24, 2022, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.