रोम: विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने रोम में जारी मातेओ पेलिकोन वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में 65 किग्रा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब उनका सामना मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर से होगा. पुनिया कोरोना के कारण एक साल के बाद प्रतिस्पर्धी मुकाबले मे खेल रहे हैं.
27 वर्षीय पुनिया ने सेमीफाइनल में अमेरिका के जोसेफ क्रिस्टोफर को 6-3 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनाई. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में तुर्की के सेलिम कोजान को 7-0 से हराया था.
ये भी पढ़े- विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक जीता, फिर हासिल की नंबर एक रैंकिंग
रोहित भी कांस्य पदक मुकाबले के लिए मैट पर उतरेंगे, जहां उनके सामने तुर्की के हमजा अलाका की चुनौती होगी. 74 किग्रा में हालांकि नेशनल चैंपियन संदीप सिंह को क्वालीफिकेशन में पुर्तगाल के गोमेज माटोस से हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि नरसिंह यादव को सेमीफाइनल में ओलंपिक चैंपियन अमेरिका के जॉर्डन बुरोगस से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा.