चंडीगढ़: राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता भारतीय महिला पहलवान और भाजपा की सदस्य बबीता फोगाट ने मंगलवार को कहा कि वो आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं और समाज की सेवा करना चाहती हैं.
बबीता ने कहा,"मैं समाज सेवा के माध्यम से देश के लिए कुछ करना चाहती हूं. ये पार्टी के ऊपर है कि वो मुझे चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लेती है या नहीं."
बबीता ने पिछले महीने 13 अगस्त को पुलिस उपनिरीक्षक की नौकरी छोड़ दी थी और एक दिन बाद ही अपने पिता और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सिंह के साथ भाजपा में शामिल हो गई थीं.
बबीता बाधरा या फिर चरखी दादरी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
बबीता अपने और अपने परिवार के जीवन पर लिखी किताब के हिंदी संस्करण अखाड़ा के लॉन्चिंग के मौके पर यहां मौजूद थीं.
उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ी हैं.