नई दिल्ली: घरेलू एथलेटिक्स सत्र का आगाज 26 फरवरी से पहली इंडिया ओपन थ्रो प्रतिस्पर्धा (India Open Throw competition) के साथ होगा. जबकि पहली राष्ट्रीय भालाफेंक दिवस स्पर्धा (National Javelin Day Competition) 7 अगस्त को खेली जाएगी, जिस दिन नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था.
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने सात अगस्त को टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था, जिसे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: हॉकी इंडिया: जूनियर महिला शिविर के लिए 33 सदस्यीय संभावितों का एलान
फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कोझिकोड में दो से छह अप्रैल तक खेली जाएगी. अंतर प्रांत सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप चेन्नई में दस से 14 जून तक और राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 15 से 19 अक्टूबर तक जमशेदपुर में खेली जाएगी. एएफआई ने 25 टूर्नामेंटों के राष्ट्रीय कैलेंडर की शनिवार को घोषणा की.